लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क,फैशन और ब्यूटी इंडस्ट्री लगातार बदलावों के दौर से गुजरती रहती है। यहां हर दिन नए-नए प्रयोग होते हैं, कभी तकनीक की मदद से तो कभी ग्राहकों की बदलती मांग के कारण। जो लोग अपनी त्वचा, बाल से लेकर नाखून तक के मामले में न सिर्फ अपना पैसा बल्कि समय निवेश करते हैं, वे अपने लिए सबसे बेहतरीन प्रोडक्ट्स की मांग भी करते हैं। मेकअप और ब्यूटी के क्षेत्र में ट्रेंड तय करने में सेलिब्रिटीज और उनके ब्यूटी व मेकअप ब्रांड्स अहम भूमिका निभाते हैं। भारत में इस मामले में सेलीना गोमेज का ब्रांड रेयर ब्यूटी, कैटरीना कैफ का ब्रांड के ब्यूट और मसाबा गुप्ता का ब्रांड लवचाइल्ड आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस साल मेकअप की दुनिया में कौन-कौन सी चीजें रहेंगी ट्रेंड और कैसे इन्हें अपनाकर आप भी बन सकती हैं मेकअप की उस्ताद, आइए जानें:
ग्लास स्किन की खूबसूरती
मेकअप की मदद से खूबसूरत, चमकदार और नमी से भरपूर त्वचा पाने का ट्रेंड ग्लास स्किन के नाम से जाना जाता है। पिछले साल लोगों ने इस मेकअप ट्रेंड को सिर-आंखों पर रखा और खास बात है कि 2025 में भी यह मेकअप ट्रेंड सबको खूब पसंद आने वाला है। के-ब्यूटी की देन यह मेकअप ट्रेंड त्वचा को चमकदार रूप देने के लक्ष्य पर काम करता है। इस लुक को पाने के लिए हाइलूरोनिक एसिड से भरपूर सीरम और त्वचा की चमक को बढ़ाने वाले मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल किया जाता है ताकि चेहरे की चमक और बढ़ सके।
निराले नाखूनों का फैशन
चमकदार, मेटैलिक क्रोम नाखून इस साल ट्रेंड में रहेंगे। पूरे क्रोम नाखून के साथ नाखून के आगे वाले हिस्से में भी इस तरह के नेल आर्ट का इस्तेमाल काफी हो रहा है। नेल आर्ट के बढ़ते चलन को देखते हुए अब नॉन-टॉक्सिक और वीगन नेल पॉलिश भी आसानी से उपलब्ध होने लगे हैं। नेल आर्ट में थ्रीडी एक्सेसरीज का इस्तेमाल भी इस साल बढ़ेगा। यहां भी प्रकृति का ध्यान रखने की ओर जोर बढ़ेगा। नेल आर्ट की दुनिया के छोटे-छोटे ब्रांड से लेकर लग्जरी ब्रांड तक भी थ्रीडी एक्सेसरीज की ओर रुख कर रहे हैं।
बेमिसाल रहेंगे बाल
हेयर स्टाइलिंग और हीट स्टाइलिंग का चलन पिछले चार से पांच साल में काफी ज्यादा बढ़ा है। पर, हीट स्टाइलिंग तमाम प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बावजूद बालों को थोड़ा-बहुत नुकसान तो पहुंचाती ही है। 2025 में घुंघराले बालों की खूबसूरती को निखारने वाले प्रोडक्ट्स का जलवा रहेगा। पर, इसके लिए हीट स्टाइलिंग की मदद नहीं ली जाएगी बल्कि इस नुकसान से बालों को बचाने के लिए ऐसे तरीकों का इस्तेमाल बढ़ेगा, जिसमें बिना इन प्रोडक्ट्स के बालों की स्टाइलिंग की जाए।
कम मेकअप, ज्यादा असर
जो चीज बिना दिखे ज्यादा असर छोड़ती है, सबको भाती है। मिनिमलिस्टिक लुक के साथ भी ऐसा ही है। साधारण स्किन केयर रुटीन और मल्टीपर्पस ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस लुक का आधार हैं। कम मेहनत और ज्यादा असर के कारण यह मेकअप ट्रेंड इस साल भी लोगों को लुभाएगा। यही वजह है कि बाजार में अब एसपीएफ वाले टिंटेड मॉइस्चराइजर से लेकर ऐसे सीरम भी उपलब्ध हो रहे हैं, जो प्राइमर की तरह काम कर सकें। स्किन और ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स का फायदा यह होता है कि समय बचाने के साथ-साथ पर्यावरण को भी कम नुकसान पहुंचाते हैं।