साउथ अफ्रीका अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (2 फरवरी) कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेले जा रहे आईसीसी अंडर 19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 83 रन का लक्ष्य दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 82 रन ही बना पाई। मीके वान वूर्स्ट ने सबसे ज्यादा 23 रन की पारी खेली,जीम बोथा ने 16 रन और फे काउलिंग ने 15 रन बनाए। टीम की सात बैटर दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई।
भारत के लिए गोंगाडी त्रिशा ने 3 विकेट, वैश्वनी शर्मा, आयुषी शुक्ला, परुणिका सिसोदिया ने 2-2 विकेट, शबनम एमडी शकील ने 1 विकेट हासिल किया।
टीमें इस प्रकार हैं
साउथ अफ्रीका: जेम्मा बोथा, सिमोन लौरेन्स, दियारा रामलाकन, फे काउलिंग, कायला रेनेके (कप्तान), काराबो मेसो (विकेटकीपर), मिके वैन वूरस्ट, सेशनी नायडू, एशले वैन विक, मोनालिसा लेगोडी, नथाबिसेंग निनी
भारत: जी कमलिनी (विकेटकीपर), गोंगाडी तृषा, सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसारे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, जोशीता वीजे, शबनम एमडी शकील, पारुनिका सिसौदिया, वैष्णवी शर्मा
India need 83 runs from 120 balls to win the U19 Women#39;s T20 World Cup!#U19WorldCup pic.twitter.com/XdBBXvctmd
mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 2, 2025