सोनीपत में कार सवार को पीटकर डेेेढ़ लाख की नगदी लूटी
Udaipur Kiran Hindi February 03, 2025 01:42 AM

सोनीपत, 2 फ़रवरी .

सोनीपत

के बड़ी थाना क्षेत्र में पैसों के लेनदेन मामले में दस से अधिक लोगों ने मिलकर कार

सवार के साथ मारपीट की, डेढ लाख रुपये व अन्य सामान लूट लिया. पुलिस की 112 टीम का

सायरन बजने की आवाज सुनकर हमलावर मौके से भाग गए. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत मामला दर्ज

कर जांच शुरू कर दी है.

गांव

भिगान निवासी सुमित कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी कार से रामनगर

जा रहा था, तभी पीतांबर कत्था फैक्ट्री के पास उसे नरेश नाम का व्यक्ति मिला, जिससे

उसे 5500 रुपए लेने थे. लेकिन नरेश ने पैसे देने से मना कर दिया और गाली देने लगा.

नरेश का एक दोस्त बाइक पर वहां आया.

कुछ देर बाद नरेश फैक्ट्री से डंडा लेकर आया और

सुमित के सिर पर वार कर दिया. फिर दोनों ने मिलकर सुमित की पिटाई कर दी. मारपीट के

दौरान सुमित के भाई गौरव और आशीष वहां पहुंचे और बीच-बचाव किया. सुमित ने पुलिस हेल्पलाइन

112 पर कॉल कर सूचना दी. लेकिन इसी बीच नरेश ने अपने साथियों को बुला लिया. कुछ ही

देर में तीन गाड़ियों दस से अधिक लोग वहां पहुंच गए .

सुमित

का आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर उन्हें फिर से मारा-पीट की, उनकी गाड़ी में रखे

1.5 लाख रुपए नकद, गाड़ी की चाबी, पावर बैंक और ब्लूटूथ छीन लिया. पुलिस की 112 टीम

के सायरन की आवाज सुनकर हमलावर भाग गए.

थाना

प्रभारी के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच में

लूट की घटना की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन मारपीट की घटना सही पाई गई. पुलिस आगे की जांच

करने में जूटी है. आरोपी नरेश व उसके साथियों पर कार्रवाई की जा रही है.

—————

शर्मा परवाना

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.