प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते चार गिरफ्तार,दर्जनों गट्टू बरामद
Tarunmitra February 03, 2025 05:42 AM

हरिद्वार। बसंत पंचमी के दिन चाइनीज मांझे की चपेट में आकर कई लोगों के घायल होने के बाद पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल की हिदायत पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के तहत जानलेवा माझा बेच रहे चार लोगों को हिरासत में लेकर बरामद मांझे को नष्ट किया गया। पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद कोतवाली रूड़की में गठित की गई टीमों ने छापेमारी करते हुए अलग-अलग स्थानों से चार व्यक्तियों को चाइनीज मांझा बेचने हुए दबोचा। सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमें पंजीकृत किए गए हैं। रुड़की कोतवाली उप निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में नसीम पुत्र यासीन निवासी ढण्डेरा फाटक मिलाप नगर रूड़की, जगत सिह पुत्र कुन्दन सिह निवासी अशोक नगर ढण्डेरा मिलाप नगर रूड़की, विकास गोस्वामी पुत्र भूषण गोस्वामी निवासी न्यु आदर्श नगर रूड़की तथा संजीव कुमार पुत्र सत्यदेव निवासी खंजरपुर रूड़की थाना कोतवाली रूड़की शामिल हैं। चारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम कर उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। आरोपितों के पास से बरामद चाइनीस मांझे को पुलिस ने जलाकर नष्ट कर दिया।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.