8 लाख से भी कम कीमत वाली इस धांसू कार को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, 2 महीने तक हुआ वेटिंग पीरियड, जानें डिटेल्स
et February 03, 2025 03:42 PM
कार निर्माता कंपनी स्कोडा इंडिया ने अपनी नई कार स्कोडा कायलाक की बुकिंग को पिछले साल 2 दिसंबर से शुरू कर दिया था, जिसके बाद 27 जनवरी से कार की डिलीवरी भी शुरू हो चुकी हैं. आपको बता दें कि नई स्कोडा कायलाक को खरीदने के लिए लोग काफी उत्सुक हो रहे हैं. बुकिंग शुरू होने के बाद अगले 10 दिनों में ही कार के लिए 10,000 की बुकिंग हुई. वहीं अभी तक इस कार के लिए 20,000 बुकिंग हो गई हैं. ऐसे में इस कार का वेटिंग पीरियड भी काफी ज्यादा हो गया है. Skoda Kylaq का वेटिंग पीरियडनई स्कोडा कायलाक की बुकिंग शुरू होते ही इस कार को काफी सारी बुकिंग मिला, जिसके बाद अब लोगों को कार खरीदने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. इस कार को खरीदने के लिए लोगों को 6 से 8 हफ्तों का इंतजार करना पड़ रहा है. नई स्कोडा कायलाक को पूरे 4 वेरिएंट के साथ पेश किया गया है. ऐसे में वेरिएंट के हिसाब से वेटिंग पीरियड भी अलग अलग है. स्कोडा कायलाक की कीमतस्कोडा कायलाक की सबसे खास बात इसकी कीमत हैं. इस कार में काफी धमाकेदार फीचर्स हैं. इसके बावजूद कार की कीमत ककेनव 7.89 लाख रुपये से शुरू हैं. फीचर्स के साथ साथ कार लुक्स के मामले में भी बेहद खास है. स्कोडा कायलाक के फीचर्सनई स्कोडा कायलाक में आपको 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल पेन सनरूफ, रियर एसी वेंट्स,यूएसबी टाइप-C चार्जिंग पॉइंट और शानदार सीटें मिलती हैं. सेफ्टी के मामले में भी कार काफी बेस्ट हैं. इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल, ABS+ EBD और 6-एयरबैग मौजूद हैं.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.