पिता संदीप दीक्षित के समर्थन में बेटी तारा यामिनी ने किया रोड शो, कहा- कांग्रेस के पक्ष में है माहौल
Indias News Hindi February 03, 2025 10:42 PM

नई दिल्ली, 3 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन है. इसी के चलते नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित की बेटी तारा यामिनी दीक्षित ने अपने पिता के लिए प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने रोड शो किया और जनता से वोट की अपील की.

तारा यामिनी दीक्षित ने से खास बातचीत में कहा, “मैं समझती हूं कि यह अब तक का सबसे अच्छा चुनाव है. किसी भी चीज को संभालना आप मेरे प‍िता संदीप दीक्षित से सीख सकते हैं. मेरे लिए यहां माहौल एकदम अच्छा है और मुझे पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी.”

भारतीय किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला ने कहा कि हम लोग जीत रहे हैं और नई दिल्ली विधानसभा सीट पर संदीप दीक्षित के पक्ष में माहौल है. आज नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर उनके समर्थन में वोट की अपील की गई है.

नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के सामने कांग्रेस के संदीप दीक्षित मैदान में हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने यहां से प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है. तीनों ही जीत का दावा कर रहे हैं और जानकार इन चेहरों की मौजूदगी की वजह से मुकाबले को त्रिकोणीय बता रहे हैं.

संदीप दीक्षित कांग्रेस की वरिष्ठ नेता पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे हैं. उनके लिए नई दिल्ली सीट पर चुनावी चुनौती सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि राजनीतिक विरासत से जुड़ी हुई है. शीला दीक्षित ने 2008 में इस सीट पर जीत हासिल की थी, जब यह सीट अस्तित्व में आई थी. इससे पहले वह गोल मार्केट से विधायक थीं. तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को 2013 के विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल से हार का सामना करना पड़ा था.

बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान है, जबकि नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

एफएम/

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.