नई दिल्ली। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर आज राज्यसभा में चर्चा के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे बीजेपी सांसद पर भड़क गए। दरअसल खरगे अपने भाषण में भाजपा सरकार की कमियों को बता रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो कहते थे कि रुपया अस्पताल पहुंच गया है और अब वो कुछ नहीं कहते। इसी पर बीजेपी सांसद नीरज शेखर कुछ बोलने लगे। खरगे को तभी गुस्सा आ गया। उन्होंने कहा कि चुप बैठ। तेरा बाप मेरा साथ रहा, उसको लेकर मैं घूमता था।
सदन में हंगामाइसके बाद सदन में जोरदार हंगामा मच गया। राज्यसभा सभापति के हस्तक्षेप के बाद सब शांत हो गए। वहीं खरगे का बयान सुनने के बाद नीरज शेखर आक्रोशित हो गए। खरगे इतने पर ही चुप नहीं रहे। उन्होंने आगे कहा कि मनमोहन सिंह के समय में भारत की GDP 7.8 थी और मोदी के कार्यकाल में 5.4 पर आकर गिर गया है। खरगे ने ये भी कहा कि महाकुंभ में हजार लोगों की मृत्यु हुई है। सरकार मृतकों की संख्या छिपा रही है। उन्हें सच बताना चाहिए।
सरकार पर बन रहा दबाव
विपक्ष सरकार पर दबाव बना रही है कि महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों के आंकड़े को जारी किया जाए। इसे छुपाया क्यों जा रहा है। बता दें कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ में महाकुंभ में 30 लोगों की जान चली गई थी। सरकार ने 17 घंटे बाद मृतकों का आंकड़ा जारी किया था। विपक्ष इसी को लेकर योगी और मोदी को घेरने में लगी हुई है।