पाली, 3 फ़रवरी . पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से सादड़ी (पाली) में भाजपा कार्यकर्ता ने कहा कि मैडम, आप दोबारा सीएम बन जाओ. इस पर वसुंधरा ने दोनों हाथ दिखाते हुए कहा मेरे हाथ में है क्या? भाजपा कार्यकर्ता, राजे की बात ठीक से नहीं सुन पाए. यह बात वसुंधरा समझ गईं. उन्होंने दोबारा कहा कि मेरे हाथ में है क्या? और मुस्कुराने लगीं. इस पर कार्यकर्ता ने फौरन कहा कि आपके ही हाथ में है.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को जिले के बाली कस्बे के बारवा गांव गई थीं. यहां एक परिचित शिक्षक नरपत सिंह राजपुरोहित की बेटी का विवाह समारोह था. वसुंधरा राजे ने नव दंपती को आशीर्वाद दिया. विवाह समारोह में जाते समय रास्ते में उनका काफिला सादड़ी (पाली) में रुका था. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
सादड़ी के आखरिया चौक पर बीजेपी के मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई. महिला कार्यकर्ता भी वसुंधरा राजे को देखने पहुंचीं. वहां गाड़ी रोककर राजे ने कार्यकर्ताओं से बात की. कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका सम्मान किया. साथ ही चुनरी भी ओढ़ाई.
गाड़ी में बैठीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का एक बुजुर्ग महिला ने हाथ पकड़ा और उनके कान में कुछ कहा. इस पर वसुंधरा राजे मुस्कुराने लगीं. इस दौरान बुजुर्ग महिला ने एक बार फिर राजे से हाथ मिलाया और दूसरा हाथ भी उनके हाथ पर रखा. इसी बीच भाजपा कार्यकर्ता ने वसुंधरा राजे से दोबारा सीएम बन जाने की बात कही.
सादड़ी भाजपा मंडल के मंत्री अनिल बोहरा ने कहा कि जब पूर्व सीएम यहां (सादड़ी) पहुंचीं, तब मैंने अपनी इच्छा जाहिर की. वसुंधरा राजे दो बार सीएम रहीं. दोनों बार उनका कार्यकाल अच्छा था. प्रशासन पर उनकी पकड़ रही. जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं की वे पहले सुनवाई करती थीं. मैंने निवेदन किया आपको एक बार फिर सीएम बनना चाहिए. उन्होंने हंसकर कहा कि मैं जनता के साथ हूं, सीएम बनाना राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के अधिकार क्षेत्र में है.
उधर, वसुंधरा राजे के आने की सूचना पर पूर्व मंत्री अचला राम मेघवाल भी आखरिया चौक पहुंचे थे. भैरोंसिंह शेखावत की सरकार में अचला राम राज्य मंत्री रहे थे. वे देसूरी से तीन बार विधायक रहे. फिलहाल सादड़ी (पाली) कस्बे में रहते हैं. वसुंधरा राजे अचला राम से मिलीं और हालचाल पूछा.
—————
/ रोहित