पाकिस्तानी प्लेयर्स अब भारत में खेलेंगे IPL? खुद BCCI के सचिव राजीव शुक्ला ने किया खुलासा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पैसे वाली लीगों में से एक हैं. आईपीएल में हर खिलाड़ी का खेलना का सपना होता है. क्योंकि, यहां एक खिलाड़ी को उम्मीदें से कही गुना ज्यादा पैसा मिलता है और विश्व क्रिकेट में एक पहचान मिलती है. वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ियों को पहले सीजन में खेलने का मौका मिला था. उसके बाद उन्हें बैन कर दिया गया. लेकिन, पड़ोसी मुल्क के खिलाड़ियों को समय-समय पर आईपीएल में शामिल करने की मांग उठती रही है. लेकिन ऐसा नहीं हो सका है. मगर, इस बीच BCCI के सचिव राजीव शुक्ला ने बड़ी जानकारी दी. आइए आपको बताते हैं कि राजीव शुक्ला ने पाक खिलाड़ियों को IPL में शामिल करने के लेकर क्या कुछ कहा ? IPL में पाक खिलाड़ियों को शामिल करने पर राजीव शुक्ला ने दी बड़ी प्रतिक्रियाIPL में पाक खिलाड़ियों को शामिल करने पर राजीव शुक्ला ने दी बड़ी प्रतिक्रिया Photograph: (Google Images)इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की पूरी तरह से तैयारियां हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 मार्च से सीजन की शुरुआत होने की आशंका जताई जा रही है. फैंस को हर साल की तरह इस साल भी मजेदार मैच देखने को मिल मिलेंगे. जिसमें विश्व के नामचीन खिलाड़ी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. लेकिन, पाकिस्तान खिलाड़ियों को इस बार भी शामिल नहीं किया गया है. क्या उन्हें आगामी सीजन में शामिल किया जा सकता है. इस मामले पर BCCI के सचिव राजीव शुक्ला ने एक पोडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा, सवाल: क्या पाकिस्तान खिलाड़ियों को आईपीएल में शामिल किया जाएगा? राजीव शुक्ला का जवाब: देखिए पाकिस्तानी अंपायर और कमेंटेटर को तो शामिल किया जाता रहा है. लेकिन, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के सामने कंडीशन अलग है.सवाल: क्या पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कभी शामिल करने की बातें होती हैं. राजीव शुक्ला का जवाब: बहुत सी फ्रेंचाइजियां करती हैं. लेकिन, बहुत मुश्किल है और कंडीशन भी काफी अलग है. राजीव शुक्ला के इस बयान से एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि आने वाले दौर में भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों का आईपीएल में खेलना मुश्किल है. इसके लिए बीसीसीआई राजी नहीं होगा.इस वजह से IPL में कर दिया गया था प्रतिबंधभारत और पाकिस्तान के फैंस जब मैदान पर उतरते हैं तो क्रिकेट का मचा दोगुना हो जाता है. लेकिन, IPL में पाकिस्तान के खिलाड़ी बैन है. क्रिकेट प्रेमियों के मन में कई एक सवाल हमेशा रहता है कि पाक खिलाड़ियों के ऊपर आईपीएल खेलने पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया. बता दें कि 26/11 में में एक भयानक आतंकी हमला हुआ था.जिससे पूरा मुंबई शहर दहल गया था. इस घटना में पाकिस्तान का हाथ बताया जाता है. जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में दरार आ गई. दोनों टीमो के बीच द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेली जाती है. आखिरी बार आमना सामना साल 2012-13 में हुआ था. हालांकि दोनों टीमें आईसीसी इवेंट में जरूर एक साथ खेलती हुई दिखाई पड़ती है. यह भी पढ़े: रोहित शर्मा और अगरकर की जिद पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने जा रहा है ये खिलाड़ी, नहीं तो 15 सदस्यीय टीम में नहीं होता शामिल