Pub Offer: महिलाओं को ब्रा के साइज के हिसाब से फ्री में ड्रिंक दे रहा ये पब, साइज दिखानें के लिए उतारनी होगी ब्रा, विज्ञापन देख लग गई....
Rajasthankhabre Hindi February 04, 2025 07:42 PM

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगी की लोग अपने दोस्तों अपने पार्टनर के साथ में डांस बार, पब आदी में जाते हैं और पार्टी करते है। यह कल्चर पहले जहां विदेशों में था तो अब ये भारत जैसे देशों में भी दिखनें लगा है। लेकिन विदेशों में अभी ये बहुत ज्यादा चलन में है। ऐसे में इन जगहों पर लोग ड्रिंक करते हैं डांस करते है। विदेशों में ड्रिंक की लिमिट तय नहीं की जाती है, इस दौरान वे लोग जमकर पैसे उड़ाते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एक पब ने तो बड़ा ही हैरान कर देने वाला ऑफर निकाल दिया है।

क्या हैं ऑफर में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उसने ऑफर दिया कि वह महिलाओं को मुफ्त में ड्रिंक पिलाएगा, लेकिन ड्रिंक की मात्रा महिलाओं की ब्रा की साइज पर डिपेंड करेगा। ब्रा की साइज जितनी बड़ी होगी, महिलाओं को उतना ही अधिक ड्रिंक दिया जाएगा। दरअसल, इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर की है। बताया गया कि यहां के एक पब ने यह विज्ञापन निकाला है। इस विज्ञापन पर जैसे ही लोगों की नजरें गईं, वहां बवाल मच गया। 

क्या हैं शर्त में 
बताया गया कि इस पब का नाम वूलशेड ऑन हिंडले है, पब की शर्तों के मुताबिक, ए-कप साइज ब्रा पहनने वाली महिलाओं को एक मुफ्त ड्रिंक मिलेगी, जबकि बी-कप ब्रा पहनने वाली महिलाओं को 2 ड्रिंक मिलेगी। वहीं इसके साथ-साथ सी-कप वाली महिलाओं को तीन ड्रिंक मुफ्त में मिलेंगी, चौंकाने वाली बता यह थी कि अपनी ब्रा की साइज को दिखाने के लिए महिलाओं को अपनी ब्रा उतारने की भी जरूरत होगी, इसके बाद इसी शर्त पर बवाल मच गया। लोगों ने विरोध किया तो विज्ञापन को भी हटाया गया और पब द्वारा इस ऑफर को भी वापस लिया गया।

pc-zee news,singhealth.com

 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.