फ्लेकी आईब्रो या डैंड्रफ की समस्या को हम आम समस्या समझ लेते हैं. कई लोग इस समस्या को हल्के में लेकर नजरअंदाज कर देते हैं. मगर सबकुछ ट्राई करने पर भी आईब्रो का डैंड्रफ हट नहीं रहा है, तो यह चिंता का विषय हो सकता है. इस कारणों से आपको एक्जिमा या फिर सोरायसिस जैसी स्किन प्रॉब्लम हो सकती हैं. बता दें कि यह स्थिति बहुत ज्यादा खतरनाक नहीं है, लेकिन इसमें तकलीफ हो सकती है. यह परेशानी ज्यादातर बच्चों में देखी जाती है. आइए जानते हैं कि फ्लेकी आईब्रो के पीछे का क्या कारण होता है, साथ ही इसका कैसे इलाज किया जा सकता है?
एक्जिमा आईब्रो डैंड्रफ का एक कारण हो सकता है. इस स्थिति को एटोपिक डर्मेटाइटिस के नाम से भी जाना जाता है. यह बच्चों और बड़ों दोनों में बड़ी आसानी से हो सकता है. इसमें स्किन लाल और फ्लेकी होने लगती है.
यह एक ऑटोइम्यून बीमारी है जो त्वचा कोशिकाओं के तेजी से निर्माण का कारण बनती है, जिससे पपड़ीदार और खुजलीदार पैच बन जाते हैं. इसमें व्यक्ति काफी खुजली होती है.
कुछ लोगों की स्किन काफी ड्राई होती है. इस कारण से भी आईब्रो फ्लेकी और रूखी हो जाती है. इसमें आपको अपनी स्किन को अच्छा हाइड्रेशन देने की जरूरत पड़ती है.
इसमें किसी स्किन केयर प्रोडक्ट के रिएक्शन से स्किन फ्लेकी और रेड हो जाती है. यह एलर्जी का संकेत भी होता है.
नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. इसे केवल सुझाव के तौर पर लें. इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. (Photo Credit- Printerest)