अयोध्या की तर्ज पर फूलों से सुसज्जित होगा श्री खाटू श्याम धाम: डा. श्याम सुंदर गुप्ता
Himachali Khabar Hindi February 04, 2025 08:42 PM


Himachali Khabar

हरियाणा के सिरसा शहर में रानियां रोड स्थित श्रीखाटू श्याम धाम में श्याम परिवार ट्रस्ट की ओर से 5 फरवरी से 9 फरवरी तक 17वां स्थापना महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। अयोध्या नगरी की तर्ज पर खाटू श्याम धाम को फूलों से सुसज्जित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है। 

उक्त जानकारी देते हुए श्री खाटू श्याम धाम ट्रस्ट रानियां रोड के प्रधान डा. श्याम सुंदर गुप्ता ने मंदिर प्रांगण में मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए दी। उनके साथ भारत भूषण गुप्ता, संजीव रातुसरिया, राकेश वत्स भी मौजूद थे। डा. गुप्ता ने बताया कि 5 फरवरी को दोपहर एक बजे गणेश पूजन, ध्वजा पूजन व महिला मंडल द्वारा रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके साथ-साथ चाट की स्टॉलें लगाई जाएगी। 6 फरवरी को बाबा श्याम का नगर भ्रमण दोपहर 12.30 बजे नई अनाज मंडी 83 नंबर दुकान से शुरू होकर जनता भवन रोड, जगदेव सिंह चौक, सुभाष चौक, भगत सिंह चौक, भादरा बाजार, हनुमान मंदिर, गौशाला रोड, नोहरिया बाजार, घंटाघर चौक, रानियां बाजार होते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंचेगा। शोभा यात्रा में शामिल रतन जड़ित श्री श्यामरथ को श्रद्धालु अपने हाथों से खींचकर बाबा को नगर भ्रमण करवाएंगे। इस शोभा यात्रा में बाबा के 751 ध्वज यात्री बाबा के रथ के साथ चलेंगे। 

शोभा यात्रा में बैंड बाजे, गुजराती डांडिया गरबा, शहनाई वादक, और भजनों की अमृत वर्षा करते हुए मु य बाजार से होते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी। मंदिर परिसर में 7 फरवरी की शाम 8 बजे श्रीश्याम मंडप में श्याम बाबा का भव्य दरबार लगाया जाएगा और भजनामृत वर्षा होगी। कोलकाता के फूलों से बाबा का सिंगार किया जाएगा। इस अवसर पर छप्पन भोग, अखंड ज्योत, आतिशबाजी की जाएगी। इस अवसर पर कलकता से पधारे संजू शर्मा व चैतन्य दाधीच चंग धमाल प्रस्तुति से बाबा की पावन महिमा का गुणगान करेंगे। 8 फरवरी एकादशी को मंदिर प्रांगण शाम 9 बजे जागरण आयोजित किया जाएगा, जिसमें खलीलाबाद से पधारे हरमिंदर सिंह रोमी अपनी मधुर वाणी से बाबा का गुणगान करेंगे। 9 फरवरी की प्रात: द्वादशी को बाबा की अलौकिक ज्योत व प्रसाद वितरण होगा। इसी उपलक्ष्य में भंडारा भी लगाया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि इस पावन अवसर पर पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.