नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोग खाने में मिलावट करते हुए पकड़े जाते हैं। उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इस वीडियो में भी इस बार कुछ ऐसा ही हुआ है, जिसमें शख्स ने खुलासा किया है कि लोगों कितने आराम से इस जहरीले नकली पनीर का सेवन कर रहे हैं।
बाजार में बिक रहा जहरीला पनीरबता दें कि कई लोग पैसे कमाने के चक्कर में अब खाने-पीने की चीजों में भी मिलावट करने से बाज नहीं आते। पनीर को लोग प्रोटीन के लिए खाते हैं, उसे भी अब इस तरीके से बनाया जाने लगा है कि उसमें और जहर में कोई फर्क नहीं है। बता दें कि वायरल वीडियो में शख्स ने नकली पनीर दिखाया है और इस नकली पनीर से बने ब्रेड पकौड़े का वीडियो शेयर कर सबको हैरान कर दिया। बता दें कि शख्स हरियाणा का रहने वाला है।
पनीर खाते ही उड़े होशजानकारी के अनुसार जब आप बाजार से पैकेट का पनीर खरीदते हैं तो दो सौ ग्राम के लिए आपको नब्बे से सौ रुपए देने पड़ते हैं, परंतु आपको बाजार में कई दुकानदार सस्ते में पनीर बेचते हुए मिल जाएंगे। दुकानदार कई फ़ूड आइटम्स में पनीर से बनी चीजें बेचते हैं, लेकिन उसके बदले काफी कम पैसे लेते हैं। वीडियो में दिख रहे शख्स ने दुकान से पच्चीस रुपए में ब्रेड पकौड़ा खरीदा। इसके बाद उसने ब्रेड पकौड़े को टेस्ट किया, तो सबके होश उड़ गए। शख्स ने ब्रेड पकौड़ा खोल कर देखा तो उसमें पनीर का एक बड़ा सा टुकड़ा था।
View this post on Instagram
शख्स ने पकौड़े से सबसे पहले पनीर को अलग किया. उसके बाद पनीर को साफ़ पानी से धोया। इसके बाद जब उसने पनीर पर आयोडीन टिक्चर डाला तो पकौड़े में भरे गए पनीर का रंग तुरंत ही काला हो गया। ऐसा तब होता है जब पनीर नकली होता है और सिर्फ केमिकल्स से बनाया जाता है। वहीं जब इसी सॉल्यूशन को शख्स ने असली पनीर पर डाला, तो उसका रंग नहीं बदला। शख्स ने वीडियो के माध्यम से लोगों को अवेयर किया कि आखिर क्यों सड़क किनारे ठेलों पर पनीर से बनी चीजें सस्ती मिलती है। इसकी वजह है कि वो नकली पनीर का इस्तेमाल करते हैं, जिसे सस्ते में खरीदा जाता है।
Also Read…
पत्नी के अजीब शौक से परेशान हुआ पति, किया कुछ ऐसा की आ गई तलाक की नौबत, जाने क्या है सच
आज मंगलवार के दिन आजमाएं ये उपाय, पैसा-प्रेम-सफलता से लेकर पूरी होगी हर मनोकामना