अक्सर फेस्टिवल सीजन पर आप अक्सर एथनिक लुक फॉलो करते है एथनिक लुक हर किसी को बेहद पसंद आता है अगर आप एथनिक लुक कैरी कर रहे है तो उसके साथ आपका फुटवेयर भी वैसे ही होना चाहिए ताकि आफको परफेक्ट मेच मिल सके इसलिए अगर आप कभी भी एथनिक लुक कैरी करते है तो आप कुछ ये फुटवियर चुन सकते है जो आपके लुक को और भी शानदार बना देगा
आप एथनिक ड्रेस के साथ एथनिक लुक पर मैच करते फुटविय चुन सकते है हम आपको कुछ ऐसे फुटवियर की डिजाइन बताने वाले है जो आपके एथनिक लुक को शानदार बना देंगे
ये पिंक कलर का फुटवियर भी आपको बेहद शानदार नजर आएगा इस पर खूबसूरत एम्बॉइडरी आपके लुक को कमाल कर देगी।
अगर आप इस फुटवियर को चुन रहे है तो ये गोल्डन मेश और ग्लिटर डिजाइन है जो आपके एथनिक लुक पर कमाल लगेगा।
एंटीक गोल्डन कलर क सैंडल बेहद खूबसूरत है और एथनिक लुक के लिए एख दम परफेक्ट है इस पर मिरर लुक आपको लुक को खास कर देगा।
ये बेहद सुंदर मोजरी है मल्टी कलर क एम्बॉइडरी के साथ की गई है ये आपके लिए एकदम फेंडली फैबिक्र है।
सिल्वर कलर क कोल्हापुरी लुक आपको पसंद आएगा और आपको इस लुक को देखने के बाद आप इस लुक की तारीफ करते रह जाएंगे ब्लैक. कॉपर, मरुन और गोल्ड और व्हाइट कलर से भी मिलता है
ये खूबसूरत मोजरी आपके ट्रेडिशनल लुक के लिए परफेक्ट है गोल्डन कलर और ब्लैक औऱ ग्रे कलर हैसाथ ह मल्टी कलर के साथ काफी सुंदर है।
पर्पल कलर की ये मौजरी भी आपको कई कलर मे मिल जाएगी आप ब्लू, चॉकलेट, ब्लैक और बाउन कलर भी कैरी कर सकते है