goods train Accdident: उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले में खागा के पास मंगलवार सुबह एक खड़ी मालगाड़ी (goods train) से अन्य मालगाड़ी (goods train) के टकराने की दुर्घटना में 2 लोको पायलट को मामूली चोट आई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि टक्कर के कारण गार्ड का डिब्बा और इंजन पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 6 बजे 'डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर' पर हुआ। ALSO READ:
उत्तर-मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी के अनुसार यह मामला 'डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर' के अंतर्गत आता है। 'डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर' के सहायक महाप्रबंधक मनुप्रकाश दुबे ने बताया कि पीछे से आ रही मालगाड़ी में लोको पायलट शिवशंकर यादव और दूसरे सहायक लोको पायलट अनुज राज मौजूद थे। संभवत: लोको पायलट को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई।ALSO READ:
उन्होंने बताया कि पीछे वाली मालगाड़ी के दोनों लोको पायलट को मामूली चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुटटी दे दी गई। एजीएम दुबे ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में क्रेन की मदद से दोनों मालगाड़ियों को पटरी से हटा दिया गया और यातायात बहाल कर दिया गया। उन्होंने बताया कि तकनीकी अधिकारियों का दल मामले की जांच में जुटा है। प्रयागराज रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रेम कुमार गौतम ने बताया कि लोको पायलट को संभवत: झपकी आ गई थी जिसके कारण यह हादसा हुआ होगा।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)
Edited by: Ravindra Gupta