दमोह: मानव तस्करी एवं धर्मांतरण के मामले में साक्ष्य एकत्र करने लगी पुलिस
Udaipur Kiran Hindi February 05, 2025 06:42 AM

दमोह, 4 फ़रवरी . नगर में मानव तस्करी एवं धर्मांतरण के मामले को लेकर पुलिस लगातार शिंकजा कसती जा रही है जहां आरोपी पी.के.शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने प्रवीण शुक्ला को अभिरक्षा में लेकर उसके घर में तलासी की तथा आरोपी से दस्तावेज जप्त किये हैं.

विदित हो कि शुक्ला अपने आवास पर एक अवैध छात्रावास का संचालन कर रहा था जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने गत दिवस रात्रि में छापामार कार्यवाही की थी. जिसमें 12 नाबालिग बच्चे बरामद किये थे महिला बाल विकास अधिकारी एवं बाल संरक्षण आयोग के सदस्य की उपस्थिति में हुई कार्यवाही देर रात्रि तक चलती रही थी. वहीं सागर में बाल संरक्षण आयोग के समक्ष हुये बच्चों के बयान के बाद पुलिस ने प्रवीण शुक्ला के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया था. थाना प्रभारी सिटी कोतवाली आनंद राज की माने तो आरोपियों की संख्या बढ सकती है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है एवं साक्ष्यों को संरक्षित किया जा रहा है.

————

/ हंसा वैष्णव

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.