इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा सत्र चल रहा हैं और इस बीच मंगलवार को कैबिनेट की बैठक भी संपन्न हुई। इस बैठक में कई बड़े फैसले भी लिए गए है। कैबिनेट बैठक में प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास के लिए राजस्थान टैक्सटाइल एण्ड अपैरल पॉलिसी, राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी और राजस्थान लॉजिस्टिक्स पॉलिसी लाने, युवाओं को सक्षम एवं सशक्त बनाकर विकसित राजस्थान के संकल्प की सिद्धि के लिए नई युवा नीति के अनुमोदन, विश्वविद्यालयों के वाइस-चांसलर्स को कुलगुरू की पदवी देने करने के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटीज लॉज जैसे कई महत्वपूर्ण फैसले हुए।
लिए गए ये फैसले
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मंत्रिमण्डल की बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल और पीएचईडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार वस्त्र व परिधान के क्षेत्र में प्रदेश को एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित करना चाहती है, इसे ध्यान में रखते हुए आज कैबिनेट में मंजूर की गई राजस्थान टैक्सटाइल एण्ड अपैरल पॉलिसी-2025 प्रदेश में टैक्सटाइल एण्ड अपैरल क्षेत्र के सतत् व समग्र विकास के साथ-साथ इस क्षेत्र में रोजगार सृजन, कौशल विकास, नवाचार, उत्पादकता और निर्यात को बढ़ावा देगी।
कुलपति होंगे कुलगुरू
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि साल 2024-25 के बजट में प्रदेश के राजकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को कुलगुरू की पदवी दिए जाने की घोषणा की गई थी। इस बजट घोषणा की अनुपालना में उच्च शिक्षा विभाग एवं प्रदेश के विभिन्न विभागों के अधीन संचालित सभी 33 राजकीय विश्वविद्यालयों के अधिनियमों में संशोधन विधेयक के माध्यम से संशोधन कर कुलपति पदनाम को कुलगुरु और प्रतिकुलपति पदनाम को भी प्रति कुलगुरु के रूप में प्रतिस्थापित किए जाने का मंत्रिमण्डल द्वारा निर्णय लिया गया है।
pc- etvbharat.com