Rashid Khan ने बनाया World Record, T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
CricketnMore-Hindi February 05, 2025 04:42 PM

Most T20 Wickets: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ( Rashid Khan T20 World Record) टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। एमआई केपटाउन के लिए खेलते हुए मंगलवार (4 फरवरी) को पार्ल रॉयल्स के खिलाफ हुए SA20 2025 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में चार ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। राशिद ने डुनिथ वेल्लालागे औऱ दिनेश कार्तिक को अपना शिकार बनाया।

26 साल के राशिद के अब 461 टी-20 मैच की 456 पारियों में 633 विकेट हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 582 मैच की 546 पारियों में 631 विकेट दर्ज हैं। बता दें कि राशिद ने साल 2015 में टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। राशिद दुनिया की सभी बड़ी टी-20 लीग खेल चुके हैं, आईपीएल और पीएसएल खिताब भी जीत चुके हैं। आईपीएल में वह फिलहाल गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं, फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

राशिद खान- 633 विकेट

ड्वेन ब्रावो- 631 विकेट

सुनील नारायण- 574 विकेट

इमरान ताहिर- 531 विकेट

शाकिब अल हसन- 492 विकेट

गौरतलब है कि राशिद की कप्तानी वाली एमआई केपटाउन ने इस मुकाबले में पार्ल रॉयल्स को 39 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद एमआई की टीम ने 4 वितेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। जिसमें रयान रिकेल्टन ने 44 रन और डेवाल्ड ब्रेविस ने नाबाद 44 रन और रासी वैन डर डुसेन ने 40 रन की पारी खेली।

इसके जवाब में पार्ल की टीम 19.4 ओवर में 160 रनों पर ऑलआउट हो गई। कप्तान डेविड मिलर ने 45 रन और दिनेश कार्तिक ने 31 रन की पारी खेली। लेकिन और कोई खिलाड़ी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

राशिद के अलावा एमआई के लिए ट्रेंट बोल्ट, कागिसो रबाडा, कॉर्बिन बॉश ने 2-2 विकेट औऱ जॉर्ज लिंडे ने 1 विकेट लिया।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.