इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की नई फिल्म छावा रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में उनका नया अवतार देखने को मिलने वाला है। वो इन दिनों फिल्म ‘छावा’ को लेकर चर्चा में हैं। ये एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म है। इसका ट्रेलर पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसमें अभिनेता के लुक और एक्टिंग ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया।
फिल्म ‘छावा’ को लेकर विक्की कौशल ने आगे बताया कि उन्हें इसकी तैयारी में 4 साल लगे और बॉडी पर उन्होंने 7 महीने तक काम किया। एक्टर ने जयपुर के इवेंट में अपनी तैयारी को लेकर बताया कि जब उनके पास फिल्म का ऑफर आया तो वो समझ नहीं पाए थे कि इस रोल को कैसे कर पाएंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उनसे डायरेक्टर ने कहा था कि इसमें उनको शेर के जैसे दिखना है। वो काफी घबरा रहे थे कि ऐसा कैसे संभव है। विक्की ने कहा कि उन्होंने संभाजी की फोटो देखी थी वो एकदम शेर की तरह दिखते थे। फोटो देखने के बाद एक्टर ने मना कर दिया था कि ये नहीं हो पाएगा।
pc- aaj tak