ऑफिस आने-जाने के लिए प्राइवेट जेट और ₹983 करोड़ सैलरी , स्टारबक्स के सीईओ का अलग ही है रुतबा
et February 05, 2025 07:42 PM
नई दिल्ली: स्टारबक्स अपनी शानदार टेस्ट और मंहगी कॅाफी के लिए दुनियाभर में मशहूर है. इसके साथ ही स्टारबक्स के सीईओ की लाइफ किसी महाराजा से कम नहीं है. ऑफिस आने-जाने के लिए प्राइवेट जेट और ₹983 करोड़ सैलरी के साथ उनका गजब का रुतबा है. स्टारबक्स के सीईओ निकोल का पैकेजस्टारबक्स की मंहगी कॅाफी के बारें में तो हर कोई जानता है. लेकिन स्टारबक्स के सीईओ निकोल का पैकेज सुनकर आप कहेंगे नौकरी हो तो ऐसी. ब्लूमबर्ग पे इंडेक्स के मुताबिक साल 2024 में चार महीनों के काम के लिए उन्हें $113 मिलियन की सैलरी मिली है. भारतीय करेंसी में ये करीब 9,83,85,51,970 रुपये है. बता दें कि यह अमेरिका के कॉर्पोरेट जगत में सबसे अधिक वेतन में से एक है. ऐपल के टिम कुक और गूगल के सुंदर पिचाई जैसे दिग्गजों से कई गुना ज्यादा स्टारबक्स के सीईओ निकोल का सैलरी पैकेज है. बता दें कि स्‍टारबक्‍स ने लक्ष्‍मण नरसिम्‍हन को हटाकर ब्रायन निकोल को सितंबर 2024 में कंपनी का नया चेयरमैन और सीईओ नियुक्‍त किया था. ऑफिस आने-जाने के लिए प्राइवेट जेटइसके अलावा उन्हें ऑफिस आने-जाने के लिए प्राइवेट जेट फ्लाइट मिला है. दरअसल बात ये है कि निकोल कैलिफोर्निया में रहते हैं, जबकि स्‍टारबक्‍स का ऑफिस सिएटल में है. दोनों शहरों के बीच की दूरी 1,600 किलोमीटर है. बता दें कि वो हफ्ते में सिर्फ 3 दिन ऑफिस जाते हैं, जिसके लिए स्‍टारबक्‍स ने उन्हें प्राइवेट जेट उपलब्‍ध कराया है. स्टारबक्स के बारें में स्टारबक्स अमेरिकी कॉफी हाउस चेन है, जो दुनिया भर में अपनी कॉफी और चाय के लिए जाना जाता है. इसका मुख्यालय सीएटल, वाशिंगटन में स्थित है और यह 1971 में स्थापित हुआ था. स्टारबक्स के 80 से अधिक देशों में 30,000 से ज्यादा स्टोर्स हैं. यह न केवल अमेरिका में बल्कि यूरोप, एशिया, और अन्य जगह भी बहुत लोकप्रिय है. स्टारबक्स अपनी उच्च गुणवत्ता वाली स्पेशलिटी कॉफी के लिए प्रसिद्ध है जैसे लाटे, कैपेचीनो, अमेरिकानो. स्टारबक्स में सिर्फ कॉफी ही नहीं बल्कि पेस्ट्रीज़, सैंडविच, बेक्ड गुड्स, और स्नैक्स भी मिलता है.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.