Ajmer रात्रि चौपाल में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं, जल्द होगा समाधान
aapkarajasthan February 05, 2025 07:42 PM
अजमेर न्यूज़ डेस्क , अजमेर बीर ग्राम पंचायत में कलेक्टर लोक बन्धु ने मंगलवार को रात्रि चौपाल की। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया। श्रवणी की विधवा पेंशन एवं नगा की वृद्धावस्था पेंशन मौके पर ही भौतिक सत्यापन करवाकर चालू की गई।उपखण्ड अधिकारी पदमा देवी ने बताया - पानी, बिजली, राजस्व एवं सेहत संबंधी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं बताई। इनके निस्तारण के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने आबादी के अनुपात में वास्तविकता की जांच कर श्मशान भूमि आवंटन के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। हरड़ा ढाणी में उच्च क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए कहा। बीर दांता सड़क के किनारे उगी कंटीली झाड़ियों को ग्राम पंचायत के सहयोग से हटाया जाएगा। आबादी भूमि में स्थित विद्यालयों एवं खेल मैदानों को नियमानुसार पट्टा दिया जाएगा। बीर गांव को चौराहे से जोड़ने वाली सड़क पर से कीचड़ की समस्या का समाधान करने के लिए सड़क के नीचे पाइप लाइन डाली जाएगी। आवश्यकतानुसार पुलिस जाब्ता भी उपलब्ध करवाया जाएगा। रात्रि चौपाल में प्राप्त 32 से अधिक समस्याएं आई। इनका नियमानुसार निपटारा कर राहत प्रदान की जाएगी।

रात्रि चौपाल में नगा अपनी रुकी हुई वृद्धावस्था पेंशन को आरंभ करवाने के लिए आए। यहां श्रवणी अपनी विधवा पेंशन बंद होने के संबंध में परिवाद लेकर आयी। मौके पर उपस्थित विकास अधिकारी सुधीर पाठक ने दोनों की समस्या सुनी। पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन करवाने की कार्यवाही आरंभ की। दोनों का भौतिक सत्यापन ऑनलाइन होने में समस्या आ रही थी। इसके निराकरण के लिए पाठक ने अपनी आईडी खोलकर मौके पर ही भौतिक सत्यापन किया। इस प्रकार मौके पर पेंशन पुनः आरंभ हुई। इस अवसर पर स्थानीय सरपंच सायरा बानो, जिला परिषद सदस्य श्रवण सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी, तहसीलदार ओम सिंह लखावत सहित ग्रामीण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.