Maharashtra: ड्राई क्लीनिंग की दुकान से बैंक के 5 करोड़ रुपए जब्त, 9 लोग हिरासत में
Webdunia Hindi February 05, 2025 07:42 PM

Maharashtra News: महाराष्ट्र के भंडारा (Bhandara) जिले में एक ड्राई क्लीनिंग की दुकान (dry cleaning shop) से कथित तौर पर बैंक से संबंधित 5 करोड़ रुपए की नकदी बरामद होने के बाद पुलिस ने एक निजी बैंक प्रबंधक सहित 9 लोगों को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ऐक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक को लालच दिया था : पुलिस अधीक्षक (एसपी) नूरुल हसन ने मंगलवार को बताया कि कुछ लोगों ने ऐक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक को लालच दिया था कि अगर वे उन्हें 5 करोड़ रुपए देते हैं तो वे उनको 6 करोड़ रुपए देंगे। एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा और आतंकवाद निरोधक प्रकोष्ठ की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मंगलवार को तुमसर इलाके के इंदिरा नगर में स्थित ड्राई क्लीनिंग की दुकान पर छापा मारा।ALSO READ:

एक बक्से में रखे 5 करोड़ रुपए जब्त किए : उन्होंने बताया कि दुकान में एक बक्से में रखे 5 करोड़ रुपए जब्त किए गए। पुलिस को मशीनों की मदद से नकदी गिनने में करीब 2 घंटे लगे। हसन ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि प्रबंधक ने बैंक से नकदी निकाली। हमने ऐक्सिस बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया है और उनके तुमसर आने पर अधिक जानकारी हासिल की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैंक प्रबंधक और 8 अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।(भाषा)

Edited by: Ravindra Gupta

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.