IND vs ENG मैचों का बदला टाइमिंग, कितने बजे से होंगे शुरू, जानिए कब-कहां देखें लाइव
Samachar Nama Hindi February 06, 2025 04:42 PM

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरु होने जा रही है। बता दें कि टी 20 सीरीज के मैच भारतीय समय के हिसाब से शाम 7 बजे से खेले जा रहे थे, लेकिन वनडे मैचों का टाइमिंग अब अलग रहने वाला है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले वनडे मैच दिन रात के होंगे।


 

दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच नागपुर में भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले में इसके आधे घंटे पहले टॉस हो जाएगा। भारत और इंग्लैंड के वनडे मैचों को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देखा जा सकता है। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जा सकती है।


 

पहले वनडे मैच के लिए इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। जोस बटलर की अगुवाई में टीम मैदान पर उतरेगी। लंबे वक्त के बाद जो रूट की इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई और कई धुरंधर खिलाड़ियों को मौका मिला है।


 

दूसरी ओर भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर पेंच फंसा हुआ है। कप्तान रोहित शर्मा को पहले ही मैच के लिए प्लेइंग इलेवन चुनने हेतु माथापच्ची तो करनी होगी।वैसे तो ज्यादातर खिलाड़ियों की जगह प्लेइंग इलेवन में तय है। लेकिन केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसे बतौर विकेटकीपर मौका मिलेगा।वहीं कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती में से किसे बतौर स्पिनर मौका मिलेगा, इस तरह के सवाल बने हुए हैं। 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.