Tawang Gulmarg and Ravangla: अगर आपने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की सैर कई बार कर ली है तो इस बार आपको तवांग, गुलमर्ग और रवंगला की सैर करनी चाहिए. ये तीनों ही जगहें बेहद सुंदर हैं और टूरिस्टों के बीच पॉपुलर भी हैं. यकीन मानिये ये जगहें आपका दिल जीत लेंगी और एक नई तरह की अनुभूति आपको देंगी. देश के कोने-कोने से टूरिस्ट इन जगहों की सैर के लिए आते हैं. आइए इन तीनों ही जगहों के बारे में जानते हैं.
तवांग अरुणाच प्रदेश में है और टूरिस्टों के बीच बेहद पॉपुलर है. यह हिल स्टेशन बेहद सुंदर है. यहां के प्राकृतिक नजारे और अनुपम सुंदरता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी. यह समुद्र तल से 3500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक शांत और सुरम्य शहर है. तवांग घाटी बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरी हुई है. यहां आपको घने जंगल, घाटियां, नदियां और झीलें देखने को मिलेंगी. तवांग की सीमा उत्तर में तिब्बत और दक्षिण-पूर्व में भूटान से लगती है. तवांग शब्द की व्युत्पत्ति तवांग टाउनशिप के पश्चिमी भाग के साथ-साथ स्थित पर्वत श्रेणी पर बने तवांग मठ से हुई है. ‘ता’ का अर्थ होता है ‘घोड़ा’ और ‘वांग’ का अर्थ होता है ‘चुना हुआ।’ ऐसी मान्यता है कि इस स्थान का चुनाव मेराग लामा लोड्रे ग्यामत्सो के घोड़े ने किया था. मेराग लामा लोड्रे ग्यामत्सो एक मठ बनाने के लिए किसी उपयुक्त स्थान की तलाश कर रहे थे. उन्हें ऐसी कोई जगह नहीं मिली, जिससे उन्होंने दिव्य शक्ति से मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए प्रार्थना करने का निर्णय लिया. प्रार्थना के बाद जब उन्होंने आंखे खोली तो पाया कि उनका घोड़ा वहां पर नहीं है.
टूरिस्ट गुलमर्ग और रवंगला की सैर कर सकते हैं. गुलमर्ग हिल स्टेशन कश्मीर में है. यह हिल स्टेशन दुनियाभर के टूरिस्टों के बीच पॉपुलर है. सर्दियों में टूरिस्ट गुलमर्ग में स्कीइंग के लिए जाते हैं. यह विश्व प्रसिद्ध स्कीइंग डेस्टिनेशन है. यहां पहुंचते ही आपको ऐसा लगेगा जैसे आप स्वर्ग में आ गये हैं. चारों तरफ आपको बर्फ ही बर्फ दिखेगी. आप यहां एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं और बर्फ में चल सकते हैं. इसी तरह से रवंगला हिल स्टेशन सिक्किम में है और बेहद सुंदर है. यह हिल स्टेशन गंगटोक और पेलिंग के बीच पड़ता है. इसे सिक्किम का स्वर्ग कहा जाता है.