Shreyas Iyer ने बताई अपने मन की बात, खुद के खेल से जुड़ी हर चीज को लेकर शेयर किए जज्बात
CricTracker Hindi February 06, 2025 06:42 PM
Shreyas Iyer (Image Credit- Instagram)

आज से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है, जहां इस सीरीज में Shreyas Iyer भी आपको खेलते हुए नजर आएंगे। दूसरी ओर अय्यर का एक खास वीडियो टीम के सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें वो खुद को लेकर कई अहम बयान दे रहे हैं।

ज्ञानी Shreyas Iyer की बात नहीं सुनी क्या आपने?

टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें Shreyas Iyer अपने मन की बात बता रहे हैं। वीडियो के आगाज के साथ अय्यर ने कहा कि- जो मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक मिला, उस बीच मैंने काफी कुछ सीखा। मैं सच बताओ तो मैं सफलता के पीछे नहीं भागता हूं, मैं एक तरह के रूटीन और तैयारियों को फॉलो करता हूं जो मुझे सफलता की ओर लेकर जाता है। आगे श्रेयस ने कहा कि- मेरे लिए मैं खुद ही चैंपियन हूं, ये सभी कुछ आपके दिमाग में है और आप ही खुद अपने आपको सपोर्ट करते हो। आप खुद ही अपने आपको एक लेवल से दूसरे लेवल पर आगे बढ़ाते हो, मैं हमेशा कहता हूं कि मैं present में रहना पसंद करता हूं और मैं Grateful हूं की मैंने 2024 में इतने खिताब जीते।

अभी फोकस ODI क्रिकेट पर है

साथ ही बल्लेबाज ने बोला की- आपकी जर्नी आपको काफी कुछ सीख देती है, कभी आप हारते हो कभी जीत अपने नाम करते हैं और काफी अनुभव होता है। अय्यर ने आखिर में कहा कि- अगर आप किसी चीज के पीछे भागेंगे, तो आप उसे हासिल कर लेंगे और उसकी भी एक जर्नी होती है। जितनी सफलता आप हासिल करोगे, उतना आपका down to earth रहना होगा। मैं कभी भी खुद को कम नहीं समझता, लोग आपके बारे मैं काफी कुछ बोलते हैं लेकिन आखिर में खुद पर किया गया विश्वास काम में आता है। मेरा फोकस सिर्फ ODI क्रिकेट पर होगा, मुझे टीम इंडिया की जर्सी को पहनाना हमेशा अच्छा लगता है।

Shreyas Iyer का ये वीडियो आया है सामने

 

View this post on Instagram

 

स्वैग में रहता है ये खिलाड़ी हमेशा

 

View this post on Instagram

 

इस बार पंजाब टीम की कप्तानी करेंगे अय्यर

*इस बार मेगा ऑक्शन में पंजाब टीम ने श्रेयस अय्यर को किया था अपने नाम ।
*स्टाइलिश बल्लेबाज को टीम ने 26 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा था।
*साथ ही श्रेयस अय्यर ही करेंगे पंजाब टीम की इस सीजन से कप्तानी।
*KKR ने इस खिलाड़ी की कप्तानी में जीता था IPL 2024 का खिताब।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.