मिल्कीपुर का एक्जिट पोलः जबर्दस्त वोटिंग के बाद यह बोली जनता..
Himachali Khabar Hindi February 06, 2025 06:42 PM

अयोध्या: भाजपा और सपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी मिल्कीपुर विधान सभा सीट के उपचुनाव में बुधवार को 65.25 फीसदी वोट पड़े। 414 बूथों में कुछ पर तू-तू, मैं-मैं की घटनाओं के अलावा सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण रहा। इस दौरान वोटरों मे भारी उत्साह दिखा। सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। वोट डालने के लिए सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतारें लगी रहीं। मतदान के बाद हुए एग्जिट पोल संकेत दे रहे हैं कि यह सीट भाजपा के पक्ष में जा सकती है।

मुख्य मुकाबला बीजेपी के चंद्रभान पासवान और समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद के बीच रहा। चैनल यूपी तक ने अपने एग्जिट पोल में पाया कि भारतीय जनता पार्टी इस सीट पर जीत दर्ज कर सकती है। यह एग्जिट पोल वरिष्ठ पत्रकारों से बातचीत पर आधारित है।

राम मंदिर अहम मुद्दा बना
इसमें कहा गया कि बीजेपी के नेताओं ने जो इस चुनाव को लेकर चौपालें की हैं उसका पूरा फायदा उन्हें मिलता हुआ दिखा। मिल्कीपुर में राम मंदिर भी एक अहम मुद्दा साबित हुआ। चैनल के अनुसार, मिल्कीपुर की जनता ने उस नेता को गंभीरता से लिया जिसने राम मंदिर की बात की। इतना ही नहीं भाजपा ने दलित और छोटे कार्यकर्ताओं को जोड़ा और चुनावी कैंपेनिंग में पूरी ताकत झोंक दी।

जनता ने विकास को तरजीह दी
मिल्कीपुर का जातीय समीकरण भी भाजपा के पक्ष में जाता नजर आया। यहां पासी, ब्राह्मण, और ठाकुर वोटर थे। ब्राह्मण वोटरों को साधने के लिए भाजपा ने कई स्थानीय प्रभावशाली नेताओं को प्रचार में उतारा था। सपा ने अपने PDA (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) गठजोड़ को मुख्य आधार बनाया लेकिन ऐसा लगा कि जनता ने इसकी जगह विकास को प्राथमिकता दी। चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीण इलाकों में सड़कों, किसानों की समस्याओं और सरकारी योजनाओं पर चर्चा रही।

अयोध्या में हुई हार का बदला!
वहीं, ZEE के जीनिया एआई एग्जिट पोल में मिल्कीपुर सीट को बीजेपी के खाते में जाने की संभावना जताई गई है। इसमें दावा किया गया है कि मिल्कीपुर में भाजपा को 52 प्रतिशत वोट और सपा को 48 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। इस तरह से भाजपा मिल्कीपुर के बहाने लोकसभा चुनाव में अयोध्या में हुई हार का बदला ले सकती है। हालांकि जनता ने किसे चुना यह 8 फरवरी को ईवीएम खुलने के बाद ही साफ होगा। लेकिन अगर सपा वापसी करती है तो यह बड़ा उलटफेर होगा।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.