उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क शाही जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद जाहिद की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पहले विवादित ऑडियो के बाद उन पर हमला हुआ. अब सोशल मीडिया पर उनके भाई का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह पूर्व मैनेजर को जूते से पीट रहा है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर बलवा, मारपीट, लूट, बंधक बनाना, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और मानहानि की धारा के तहत मुकदमा लिखा है. मुकदमे में मोहम्मद जाहिद उसका भाई सहित छह नामजद हैं.
मुकदमा ढोलीखार, मंटोला निवासी अरशद उर्फ यानी ने दर्ज कराया है. मोहम्मद जाहिद का भाई फैसल डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय के कार्यालय आया था. उसने डीसीपी को एक प्रार्थनापत्र दिया. आरोप लगाया कि पिछले दिनों जो भड़काऊ ऑडियो वायरल हुआ वह उसके भाई मोहम्मद जाहिद की आवाज में नहीं है. डीसीपी सिटी के पास फैसल के आने से कुछ देर पहले ही एक वीडियो आया था. वीडियो में फैसल एक व्यक्ति को जूते से पीट रहा था. अचानक फैसल ही उनके सामने आ गया. उन्होंने वीडियो उसे दिखाया. पूछा किसका है. फैसल ने कबूल किया कि उसका ही है. पीटने के पीछे कहानी सुनाने लगा. यह देख डीसीपी सिटी को गुस्सा आ गया. उन्होंने उससे कहा कि अपनी सफाई थाना पुलिस को दे. इस मामले में मुकदमा दर्ज हो रहा है. डीसीपी सिटी के आदेश पर मंटोला थाने में मुकदमा लिखा गया. इसमें मोहम्मद जाहिद, फैसल, फुरकान कुरैशी, कासिफ, वकीलउद्दीन, भइये को नामजद किया गया है.
जामा मस्जिद दफ्तर में मैनेजर था अरशद
अरशद ने पुलिस को दी तहरीर में जाहिद और उसके भाई पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने पुलिस को बताया कि उसे प्रबंध समिति के शाही जामा मस्जिद स्थित ऑफिस का मैनेजर नियुक्त किया गया था. उसका काम किराएदारों से किराया वसूल करना था. उसने मोहम्मद जाहिद को करीब छह लाख रुपये किराया वसूलकर दिया. 22 जुलाई 2024 को उसे कार्यालय से हटाकर पार्किंग में लगा दिया गया. एक सितंबर 2024 की दोपहर करीब 12 बजे उसके मोबाइल पर मोहम्मद जाहिद और फैसल के फोन आए. उसे मंटोला थाने के सामने स्थित अपनी जूते की फैक्ट्री पर आने को कहा. वह उस समय नहीं गया. मोहम्मद जाहिद और फैसल ने वकीलउद्दीन और भाइयों को उसे बुलाने के लिए भेजा. वे दोनों उसे फैक्ट्री पर लेकर आए. उस समय वहां मोहम्मद जाहिद, फैसल, फुरकान कुरैशी व कासिफ मौजूद थे. उसके वहां पहुंचते ही उसे गंदी गालियां दी. कहा कि वह सेक्रेट्री शैजी से क्यों मिलता है. उसे उनके बारे में जानकारी क्यों देता है. उसने अपनी सफाई दी. किसी ने उसकी एक नहीं सुनी. जाहिद व फैसल ने उसकी जेब में रखे तीन हजार रुपये छीन लिए. फैसल ने अपनी पिस्टल उसकी कनपटी पर तान दी. उसे जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद उसे बेरहमी से जूते से पीटा. कई सादा कागजों पर उससे हस्ताक्षर करा लिए. उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. 30 को आरोपियों ने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया. वीडियो न्यू इस्लामिक ग्रुप में वायरल किया गया. जिसे बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने देखा. उसकी मानहानि हुई है.
आगरा न्यूज़ डेस्क