Himachali Khabar
हरियाणा के सिरसा में पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय सिरसा द्वारा आगामी शुक्रवार यानि 7 फरवरी और शनिवार 8 फरवरी को पीएनबी की शाखा कार्यालय, चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी कै पस, बरनाला रोड सिरसा में हाउसिंग लॉन एवं सूर्य घर ऋण एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है।
पंजाब नेशनल के मंडल कार्यालय सिरसा के मंडल प्रमुख, राजीव कुमार ने बताया कि मकान बनाने के लिए ऋण लेने और सूर्य घर योजना के तहत घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु ऋण लेने के इच्छुक लोगों की सुविधा के लिए विशेष रूप से हाउसिंग लॉन एवं सूर्य घर ऋण क्सपो आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस एक्सपो में लोगों को बैंक की विशेष ऋण योजनाओं व ब्याज दरों की जानकारी दी जाएगी तथा मौके पर ही जरूरत के हिसाब से ऋण की सैद्धांतिक स्वीकृति दी जायेगी। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे इस ऋण एक्सपो का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।