यमुनानगर व पंचकूला जिलों में ड्यूटी से नदारद चार अधिकारी निलंबित
Udaipur Kiran Hindi February 07, 2025 02:42 AM

कृषि मंत्री ने विपणन बोर्ड कार्यालयों में मारा छापा

चंडीगढ़, 6 फरवरी . हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर राज्य कृषि विपणन बोर्ड के चार अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दिए. यह कार्रवाई मंत्री के गुरुवार को यमुनानगर जिला के कस्बा सढ़ाैरा और पंचकूला जिला के कस्बा रायपुर रानी की अनाज मंडियों के औचक निरीक्षण के बाद की गई.

कृषि मंत्री ने सढ़ौरा अनाज मंडी का दौरा करते हुए जब अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जांच की तो वहां पर तैनात मंडी सचिव धर्मेंद्र सिंह और नीलामी रिकॉर्डर बिजेंद्र सिंह ड्यूटी से अनुपस्थित मिले. इसके बाद उन्होंने रायपुर रानी अनाज मंडी का भी निरीक्षण किया. यहां भी मंडी सचिव नवदीप सिंह और नीलामी रिकॉर्डर राजकुमार ड्यूटी से गायब मिले. कृषि मंत्री ने मौके पर ही इन चाराें अधिकारियों के निलंबन का आदेश जारी किए.

कृषि मंत्री ने बताया कि इन दोनों मंडियों में अधिकारियों की नियमित अनुपस्थिति की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इन शिकायतों की पुष्टि के लिए उन्होंने आज औचक निरीक्षण किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

निरीक्षण के दौरान कृषि मंत्री ने रिकॉर्ड रजिस्टर की भी जांच की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में आने वाले किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. उन्होंने उच्च अधिकारियों को भी सख्त हिदायत दी कि सभी कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर निर्धारित समय पर अवश्य मौजूद रहें.

—————

शर्मा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.