"दिल्ली में 'ऑपरेशन लोटस' शुरू, विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये लेकर BJP में...", संजय सिंह का बड़ा आरोप
Navjivan Hindi February 07, 2025 02:42 AM

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही राजधानी में राजनीतिक पारा बेहद हाई हो गया है। आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि बीजेपी दिल्ली चुनाव में हार मान गई है और किसी भी तरह सत्ता में आने के लिए 'ऑपरेशन लोटस' का काम करना शुरू कर दिया है। आप सांसद ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश की। कुछ में वो सफल हुए। बीजेपी विधायकों को खरीदने के लिए पैसे और जांच एजेंसी का इस्तेमाल करती है। संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में हमारे दो मंत्रियों को तोड़ा गया। सरकार गिराने की हर मुमकिन कोशिश हुई, किसी तरह हम सरकार बचाने में कामयाब रहे।

संजय सिंह ने कहा, "बहुत सारे विधायकों ने हमें सूचना दी कि हमारे सात विधायकों के पास 15-15 करोड़ रुपये लेकर पार्टी छोड़ने का, पार्टी तोड़ने का और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का ऑफर आ चुका है। एक दो से मुलाकात करके भी ऑफर दिया गया। आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी के साथ आकर सरकार बनाने की बात कर रहे हैं।"

आप सांसद ने दावा किया कि दिल्ली में बीजेपी बुरी तरह हार रही है। उन्होंने कहा, "दो बातें बिल्कुल स्पष्ट हो गई है। पहली बात ये कि 8 फरवरी को काउंटिंग से पहले बीजेपी ने अपनी हार मान ली है। वो बुरी तरह से हार रही है। दूसरी बात ये कि जो खरीद-फरोख्त का तरीका वो पूरे देश में अपनाते हैं वो अब दिल्ली में भी शुरू कर दिया है। इसको कई बार वो ऑपरेशन लोटस और पता नहीं क्या-क्या नाम देते हैं।" 

संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के जाल में न फंसे इसके लिए हमने अपने उम्मीदवारों को सचेत कर दिया गया है। सभी उम्मीदवारों को ऐसे कॉल्स को रिकॉर्ड करने को कहा गया है। मुलाकात कर ऐसे ऑफर देने वाले लोगों को हिडेन कैमरा लगाकर वीडियो बनाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मीडिया और बाकियों को भी दी जाएगी।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.