क्या होता है UTI Infection? जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज का सही तरीका
GH News February 07, 2025 10:06 AM

UTI Infection पेशाब मार्ग में होने वाली जलन और खुजली को कहते हैं. यह तब होता है जब बैक्टीरिया आपके मूत्र मार्ग में प्रवेश करते हैं और संक्रमण पैदा करते हैं.

What is Urine Infection: क्या आपको पेशाब करते समय दर्द या जलन जैसा महसूस होता है? या फिर पेशाब मार्ग में मवाद आता है? अगर इन लक्षणों में से कोई एक भी लक्षण है तो आपको Urine Infection होने के कई ज्यादा चांस हैं. इसमें पीड़ित को बार-बार पेशाब करने का मन करता है, मगरल संक्रमण के कारण पूरी पेशाब निकल नहीं पाती. इसके अलावा पेशाब करते समय पीड़ित को दर्द और जलन से काफी परेशानी होती है. यह इंफेक्शन पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को ज्यादा होता है. आइए जानते हैं इससे जुड़े कारण, लक्षण और जरूरी इलाज.

Urine Infection होने का कारण

Urine Infection महिला-पुरुष दोनों को हो सकता है. मगर महिलाओं में इसके केस ज्यादा देखे जाते हैं. यह बीमारी स्वच्छता की कमी, अनहाईजीनिक सेक्शुअल इंटरकोर्स, गर्भावस्था के दौरान और गंदा टॉयलेट इस्तेमाल करने पर होने वाले संक्रमण से होती है. दरअसल, कई बार बाहर गंदे टॉयलेट यूज करने पर भी Urine Infection का खतरा बना रहता है. गर्भवती महिलाओं में यह परेशानी आम है, क्योंकि कई बार कुछ ऐसे बैक्टीरिया के साथ संक्रमण हो जाता है, जिससे यह परेशानी हो सकती है. इसके अलावा जो लोग पेशाब को ज्यादा समय तक रोककर रखते हैं, उनको भी यह इंफेक्शन हो सकता है. Urine Infection इ.कोली बैक्टीरिया के कारण होता है.

Urine Infection के लक्षण

  • ठंड लगकर बुखार आना
  • थकान महसूस करना
  • छोटे बच्चों में बुखार के साथ उल्टी आना
  • भूख ना लगना
  • कमर दर्द
  • उलटी आना
  • पेशाब करते वक्त दर्द और जलन महसूस होना
  • बार-बार पेशाब जाना
  • पेशाब में खून आना
  • पेशाब में मवाद आना
  • नाभि के नीचे दर्द एवं भारीपन महसूस होना
  • पेशाब में बदबू आना

Urine Infection से बचने के उपाय

कुछ असरदार घरेलू उपायों की मदद से आप इस इंफेक्शन से छुटकारा पा सकते हैं.

5-7 इलायची पीसकर, आधा चम्मच सोंठ पाउडर मिलाएं. इस मिक्स्चर को अनार के रस में मिलाकर उसमें सेंधा नमक भी मिलाएं. इस पूरे मिक्स्चर को गुनगुने पानी में मिलाकर जरूर पिएं. इससे आपका Urine Infection ठीक होने लगेगा. इसके अलावा Urine Infection के दौरान जितना हो सके, उतना पानी पिएं. इससे आपको काफी राहत महसूस होगी.

नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. इसे केवल सुझाव के तौर पर लें. इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. (Photo Credit- Printerest)

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.