पत्नी से कहासुनी के बाद पति ने वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
Udaipur Kiran Hindi February 08, 2025 01:42 AM

कानपुर, 07 फरवरी . कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर सात पर शुक्रवार को एक युवक ने वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. युवक झारखंड का रहने वाला था. वह अपने परिवार के साथ कानपुर में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था. स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते समय पत्नी से हुई कहासुनी के बाद युवक ने यह कदम उठाया. घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मूलरूप से झारखंड राज्य के कौवा बांध गोविंदपुर धनबाद का रहने वाला सूरज यादव (25) अपनी पत्नी शोभा, मां और साली के साथ कानपुर में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां आया था. धनबाद वापस जाने के लिए पूरा परिवार कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर सात पर ट्रेन का इंतज़ार कर रहा था. इस बीच किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि सूरज ने लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. जब तक परिजन कुछ समझ पाते, तब तक सूरज की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

/ रोहित कश्यप

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.