ओडिशा : 775 वरिष्ठ नागरिकों को लेकर विशेष तीर्थ यात्रा ट्रेन कोलकाता-कामाख्या रवाना
Indias News Hindi February 08, 2025 01:42 AM

संबलपुर, 7 फरवरी . ओडिशा सरकार ने आठ जिलों के 775 वरिष्ठ नागरिकों के लिए संबलपुर से कोलकाता और कामाख्या तक विशेष तीर्थयात्रा ट्रेन को शुक्रवार को रवाना किया.

ओडिशा सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष तीर्थयात्रा ट्रेन शुरू की है. इस ट्रेन से उन्हें पवित्र स्थलों की यात्रा करने का अवसर मिलेगा. शुक्रवार को आठ जिलों के 775 बुजुर्ग तीर्थयात्री संबलपुर रेलवे स्टेशन से कोलकाता और कामाख्या के लिए रवाना हुए.

तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 25 एस्कॉर्ट स्टाफ और हर कोच में एक अटेंडेंट की टीम उनके साथ है. ट्रेन में चिकित्सा सहायता, भोजन, पीने का पानी और जरूरी दवाइयां उपलब्ध हैं.

ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के मौके पर उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिदा, विधानसभा उपाध्यक्ष भवानी शंकर भोई, संबलपुर, झारसुगुड़ा और अन्य जिलों के विधायकों के साथ-साथ शीर्ष सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहे. ट्रेन में चढ़ने से पहले तीर्थयात्रियों का फूल देकर और चंदन का तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया.

तीर्थयात्रियों ने से बातचीत के दौरान तीर्थ यात्रा करने की उनकी इच्छा पूरी करने के लिए ओडिशा सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया.

एफजेड/एकेजे

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.