हल्द्वानी, 8 फरवरी . उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत शुक्रवार को पुरुष वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल में केरल की टीम ने उत्तराखंड की टीम को 1-0 से हराते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. उत्तराखंड को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
हल्द्वानी में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. पहले हाफ में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं. दूसरे हाफ में 53वें मिनट में केरल के गोकुल एस ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. हालांकि, केरल के लिए स्थिति तब मुश्किल हो गई जब उनके खिलाड़ी सफवान एम को 75वें मिनट में रेड कार्ड मिला, जिससे केरल को बाकी मैच 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा. इसके बावजूद, केरल की डिफेंस ने उत्तराखंड को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया और 1-0 की जीत के साथ केरल ने 38वें राष्ट्रीय खेल में फुटबॉल का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. उत्तराखंड को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
कांस्य पदक मुकाबला: दिल्ली ने असम को हराया
कांस्य पदक के लिए दिल्ली और असम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. दिल्ली के महीप अधिकारी ने 20वें मिनट में पहला गोल दागा. इसके बाद 44वें मिनट में जासनबोक बुफ़हांग ने दूसरा गोल कर दिल्ली को 2-0 की मजबूत बढ़त दिला दी. हालांकि, असम ने भी हार नहीं मानी और पहले हाफ के इंजरी टाइम (45+2′) में अक्रंग नाज़ारी ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया. दूसरे हाफ में दिल्ली के आदित्य अधिकारी ने 72वें मिनट में शानदार गोल कर अपनी टीम को फिर से 3-1 की बढ़त दिलाई. असम के ज्वंगबला ब्रह्मा ने 82वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-2 किया, लेकिन मैच के अंतिम लम्हों में (90+6′) आदित्य अधिकारी ने अपना दूसरा और दिल्ली के लिए चौथा गोल कर 4-2 से जीत सुनिश्चित कर दी. इस जीत के साथ दिल्ली ने कांस्य पदक अपने नाम किया, जबकि असम को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा.
—————
/ वीरेन्द्र सिंह