जोधपुर न्यूज़ डेस्क, साबरमती से जैसलमेर की ओर जाने वाली ट्रेन के एसी कोच में शुक्रवार को रेलकर्मियों को सोने की एक चेन मिली, उसे असली मालिक को लौटाकर टीम ने ईमानदारी का परिचय दिया है।जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि यात्री खीमराज शुक्रवार को ट्रेन 20492, साबरमती-जैसलमेर सुपरफास्ट के बी ई-1 कोच में 59 नंबर सीट पर साबरमती से रामदेवरा स्टेशन तक की यात्रा कर रहे थे। सुबह रामदेवरा स्टेशन पहुंचने पर वे अपनी 15 ग्राम वजनी सोने की चैन सीट पर ही भूल गए। इस गोल्ड चेन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई गई।
इसके बाद ट्रेन में बेड रोल समेटते समय यह चेन कोच के अटेंडेंट प्रदीप माथुर को मिली, तो उन्होंने ट्रेन कंडक्टर अशोक गहलोत को इसकी जानकारी दी। गहलोत ने इसकी सूचना जोधपुर कॉमर्शियल कंट्रोल ऑफिस को दी। इसके बाद यात्री से उनके मोबाइल पर संपर्क कर चेन उन्हीं की होने के बारे में पुष्टि की गई। गहलोत ने आरपीएफ टीम की मौजूदगी में सोने की चेन यात्री खीमराज को सौंप दी। डेढ़ लाख रुपए कीमत की चेन वापस मिलने पर यात्री ने रेल प्रशासन व कार्मिकों का आभार जताया।