2 News : भारती ने कहा, महाकुंभ बेहोश होकर मरने जाएं या बिछड़ने! दीपिका को लेकर फैली अफवाह के सवाल पर बोले शोएब
Lifeberrys Hindi February 09, 2025 03:42 AM

आम हो या खास इन दिनों हर किसी पर प्रयागराज में जारी महाकुंभ का खुमार छाया हुआ है। सब आस्था और भक्ति के साथ वहां संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। मनोरंजन जगत से जुड़े कई लोग वहां जाकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपना अनुभव शेयर कर चुके हैं। वे फोटो और वीडियो के साथ लोगों को प्रयागराज के दर्शन करा उनमें भक्ति भाव जगा रहे हैं। हालांकि इस बीच मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने महाकुंभ में डुबकी लगाने के प्लान को कैंसिल कर कुछ अलग ही रुख दिखाया है।

उन्होंने इसकी वजह भी बताई। दरअसल पिछले दिनों महाकुंभ में भगदड़ मचने से कई लोगों की जानें चली गई थीं। इस घटना के बाद भारती पवित्र स्थल पर जाने से डर रही हैं। इंस्टेंट बॉलीवुड ने जब भारती से पूछा कि क्या वह जल्द ही महाकुंभ में जाएंगी, तो उन्होंने कहा कि बेहोश होकर मरने या बिछड़ने? मेरा मन तो था जाने का लेकिन मैं दिन-ब-दिन वहां से ऐसी दुखद खबरें सुनती हूं और मैं अपने बेटे गोले को लेकर वहां जाने के बारे में सोच भी नहीं सकती। भारती को इस बयान के लिए सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया जा रहा है।

एक यूजर ने लिखा, “कुंभ को बदनाम मत करो।” दूसरे ने कहा, “अगर आपके पास सही जानकारी नहीं है तो गुमराह मत होइए...मीडिया पर अपना अनुमान मत थोपिए।” तीसरे ने भारती को उनके लहजे पर आड़े हाथों लेते हुए लिखा, “क्या कुंभ में गए सभी लोग बेहोश होकर मर गए? सब कुछ मजाक नहीं है।” भारती के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह इन दिनों कलर्स टीवी पर कॉमेडी व कुकिंग रियलिटी शो लॉफ्टर शेफ का दूसरा सीजन होस्ट कर रही हैं। वह हमेशा की जैसे दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल हैं। भारती कई सालों से कॉमेडी की दुनिया में एक्टिव हैं। उनके पति हर्ष लिम्बाचिया भी बखूबी उनका साथ देते हैं।

शोएब इब्राहिम ने कहा, जब दीपिका प्रेग्नेंट थीं तब भी ऐसी अफवाहें…

टीवी अभिनेता शोएब इब्राहिम और उनकी पत्नी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। शोएब ने एक महीने से ज्यादा के ब्रेक के बाद यूट्यूब चैनल पर व्लॉग पोस्ट किया है। इस वीडियो में दीपिका भी हैं। दीपिका फिलहाल रियलिटी कुकिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के चलते लाइमलाइट में हैं। शोएब ने व्लॉग में फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। शोएब ने एक फैन का सवाल पढ़ा, जिसमें पूछा गया था, “क्या दीपिका की पहली शादी से एक बेटी है? आप इसका जवाब क्यों नहीं दे रहे?”

शोएब ने साफ तौर पर इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि मैं आज यह साफ कह रहा हूं कि यह खबर झूठी है। जिसने यह गलत खबर फैलाई है, उसका मकसद साफ नहीं है। जब दीपिका प्रेग्नेंट थीं तब भी ऐसी अफवाहें सामने आईं जिससे वह इमोशनली काफी ज्यादा टूट चुकी थीं। दीपिका मानसिक रूप से काफी प्रभावित हुई थीं और लोगों ने उन्हें बहुत कुछ कहा था।

दीपिका ने भी अपनी प्रेग्नेंसी, बेटे रुहान के जन्म और उसकी देखभाल के दौरान जो तकलीफें झेली, उसे शेयर किया। उन्होंने बताया कि मिसकैरेज का सामना करने के बावजूद लोग उनके बारे में गलत अफवाहें फैलाते रहे। दीपिका ने कहा कि ‘ससुराल सिमर का’ शो के अपने को-एक्टर के साथ जो पुरानी तस्वीरें थीं, उनका गलत इस्तेमाल करके झूठी खबरें फैलाई गईं।
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.