धर्मशाला, 08 फ़रवरी . देश की राजधानी दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में 27 वर्षों बाद भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर शनिवार को कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया. इस मौके पर कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज मुख्य रूप से उपस्थित रहे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांट कर दिल्ली की जीत का जश्न मनाया. इस मौके पर सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि 27 सालों के लंबे इंतजार के बाद भाजपा को जिस तरह से दिल्ली में विजय मिली है आने वाले समय में पश्चिम बंगाल में भी पार्टी अपना परचम लहराएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली यह जीत ऐतिहासिक है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने देश तो जीत लिया था लेकिन देश का दिल कहे जाने वाले दिल्ली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में एक टीस रहती थी. वहीं अब दिल्ली की जनता ने इन चुनावों में अपना भरपूर समर्थन देकर यहां भी भाजपा की सरकार बना दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान और विश्वास पर मोहर लगाई है जिसके लिए वहां की जनता का आभार है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाद अब पश्चिम बंगाल एक ऐसा राज्य है जहां भाजपा जीत दर्ज करने के लिए बेकरार है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और योजनाओं के दम पर दिल्ली के बाद पश्चिम बंगाल को भी फतह किया जाएगा. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ता मंडल धर्मशाला के नेताओं ने एक दूसरे को लड्डू बांधकर दिल्ली जीत का जमकर जश्न मनाया.
/ सतिंदर धलारिया