सोनीपत: यमुना मां के शाप व पीएम मोदी की नीतियों के सामने फेल हुए केजरीवाल: डा. अरविंद
Udaipur Kiran Hindi February 09, 2025 03:42 AM

सोनीपत, 8 फ़रवरी . सहकारिता,

कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने दिल्ली चुनाव पर प्रतिक्रिया देते

हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी यमुना मां के शाप व प्रधानमंत्री

नरेन्द्र मोदी की नीतियों के सामने फेल हो गए हैं. वर्ष 2020 में उन्होंने खुद कहा

था कि यदि वो यमुना की सफाई सुनिश्चित न कर पाएं तो दिल्ली की जनता उन्हें वोट न करे.

दिल्ली की जनता ने अपना वादा निभा दिया है.

उन्होंने शनिवार

को गोहाना में छोटूराम चौक पर सिग्मा एजुकेशन एंड इमिग्रेशन कंसल्टेंट कार्यालय का

उद्घाटन किया. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद

शर्मा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता-जनार्दन ने प्रधानमंत्री

नरेन्द्र मोदी की नीतियों पर भरोसा और अरविंद केजरीवाल की डर व भ्रम की राजनीति पर

अपना जनादेश दिया है. कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने दिल्ली में 27 साल के बाद

भाजपा सरकार बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी व दिन रात भाजपा के राष्ट्रीय

अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में काम कर

रहे कार्यकर्ताओं को शुभकानाएं दी.

उन्होंने

कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विकास को 11 साल तक महज इसलिए रोकने का काम किया,

ताकि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विकास का श्रेय न देना पड़े. चुनाव को साम-दाम,

दंड-भेद की नीति पर लड़ते हुए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और हरियाणा के भाईचारे को

खराब करने व यमुना माँ को कलंकित करने की कोशिश की. उनकी चालाकियों को दिल्ली की जनता

ने समझा और करारा जवाब दिया. दिल्ली की डबल इंजन की सरकार बनने से दिल्ली के विकास

की रफ्तार बढ़ेगी और आम आदमी को केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की नीतियों का भरपूर लाभ

मिलेगा.

शर्मा परवाना

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.