Chocolate Day 2025 पर चॉकलेट के साथ पार्टनर को ये 20+शायरी भेजकर कहें दिल की बात
Indiatimes February 09, 2025 04:42 AM

20+ Chocolate Day 2025 Wishes In Hindi: आज वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्यार में डूबे कपल एक दूसरे को प्रपोज करने के बाद कल यानी वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन 9 फरवरी 2025 दिन रविवार को चॉकलेट डे मनाएंगे. बता दें, इस दिन कपल्स एक दूसरे को चॉकलेट्स देकर मुंह मिठा कराने के साथ ही अपने रिश्ते में मिठास घोलने का भी काम करते है. ऐसे में अगर आप भी इस खास दिन पर अपने किसी स्पेशल को चॉकलेट देकर सारे गिले शिकवे दूर करना चाहते हैं या अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहते हैं. तो हमारी आज की यह स्टोरी आपके लिए हैं. आज के इस आर्टिकल में हम चॉकलेट डे विश करने के लिए कुछ शायरी बताने जा रहे हैं. जिसे आप अपने क्रश या पार्टनर को चॉकलेट के साथ कार्ड पर लिखकर या सोशल मीडिया के जरिए भेजकर अपनी फीलिंग शेयर कर सकते हैं.

20+ चॉकलेट डे विशेज इन हिंदी (20+ Chocolate Day Wishes in Hindi)

1-Dairy Milk ने Perk से कहा

हम दुनिया में सबसे स्वीट है,

लेकिन Perk ने कहा

तुम्हें शायद नहीं पता

जो इस SMS को पढ़ रहा है

वो तुमसे भी ज्यादा Sweet है !

Happy Chocolate Day My Life!

2-तुझ संग हर लम्हा मीठा लगे,

तेरी हंसी दुनिया से भी प्यारी लगे

इस चॉकलेट डे पर तुझसे कहता हूं

बस तेरा साथ हर जन्म चाहिए मुझे.

हैप्पी चाॅकलेट डे

3-भगवान बुरी नजर से बचाए,

कहीं चॉकलेट से मीठे मेरे दोस्त को

चींटियां ही ना खा जाएं!

Happy Chocolate Day 2025

4-दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक है

तुम उसमें ड्राई फ्रूट का तड़का,

लाइफ होगी फ्रूट्स एंड नट्स जैसी

अगर मिल जाए चाहने वाला तुम सा !

Happy Chocolate Day My Love !

5-चॉकलेट डे आया है, तेरी याद लाया है

आ जाओ आज, दिल ने तुझे फिर बुलाया है

ऐ जाने तमन्ना, तुझे मनाने के लिए

मैंने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है !

Happy Chocolate Day Dear !

FP

6-चॉकलेट-सी मीठी मोहब्बत हो हमारी,

दूर रहकर भी तू लगे सबसे प्यारी

हर जन्म में तुझे पाने की तमन्ना रखूं,

खुदा से यही दुआ बार-बार मांगूं.

हैप्पी चाॅकलेट डे

7-लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है,

देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है,

जो आज के दिन चॉकलेट की तरह,

हवाओं में भी घुली प्यार की मिठास है।

Happy Chocolate Day 2025

meta ai

8-मेरे दिल की धड़कन हो तुम,

Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम,

रहना हमेशा यूं ही मेरे साथ क्योंकि

मेरी Favorite क्रीमी चॉकलेट हो तुम !

Happy Chocolate Dear !

9-मीठा एहसास, 

मीठा साथ, 

चॉकलेट जैसी मिठास, 

तेरा मेरा साथ.

Happy Chocolate Day

10-चॉकलेट फीकी लगती है

तेरी एक मुस्कान के आगे

पूरी दुनिया छोटी लगती है

एक तेरे आगोश के आगे !

Happy Chocolate Day !

11-चॉकलेट डे आया है, तेरी याद लाया है

आ जाओ आज, दिल ने तुझे फिर बुलाया है

ऐ जाने तमन्ना, तुझे मनाने के लिए

मैंने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है !

Happy Chocolate Day Dear !

12-कुछ मीठा हो जाए कुछ प्यारा हो जाए, 

मोहबत अपनी बेशुमार हो जाए, 

दिन आज चॉकलेट डे है,

तो क्यों न आज मीठे में, कुछ खास हो जाए.

13-मेरे दिल की धड़कन हो तुम,

Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम,

रहना हमेशा यूं ही मेरे साथ क्योंकि,

मेरी Favorite क्रीमी चॉकलेट हो तुम।

Happy Chocolate Day 2025

14-चॉकलेट से भी मीठा है तेरा प्यार,

हर दिन को बना देता है खास, तुम हो मेरे लिए सबसे प्यारा ख्वाब

Happy Chocolate Day, तुम हो मेरी जिदंगी का सबसे मीठा हिस्सा.

15-सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार

लाया है मेरे जीवन में बहार

प्यार की मिठास से सजा संसार

चॉकलेट डे पर

मैं करती हूं प्यार का इजहार !

Happy Chocolate Day Love !

16-प्यार से भरी एक चॉकलेट ला दो मुझको, 

आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको, 

रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का, 

आज मीठा और बना दो उसको.

Happy Chocolate Day Love !

17-बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,

करो वादा कि दोस्ती निभाओगे,

मतलब ये नहीं कि रोज याद करना,

बस याद रखना उस वक्त, जब अकेले-अकेले चॉकलेट खाओगे।

Happy Chocolate Day 2025

18-लफ्ज नहीं मिलते जो हाल-ए-दिल बयां कर सकूं,

तेरा नाम ही दिल की जुबां पर सजा सकूं.

इस चॉकलेट डे पर तुझे दिल से पुकारा है,

बस तेरा ही नाम हर सांस में उतारा है.

हैप्पी चाॅकलेट डे

19-मिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम,

हो इतने तुम स्वीट।

तुम को क्या लाकर दूं चॉकलेट

तुम हो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट !

Happy Chocolate Day Love !

20-मेरे दिल की धड़कन हो तुम,

Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम,

रहना हमेशा यूं ही मेरे साथ क्योंकि

मेरी Favorite क्रीमी चॉकलेट हो तुम !

Happy Chocolate Dear !

21-हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,

जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो, 

यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का, 

न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो.

Happy Chocolate Dear !

DISCLAIMER

यहां मुहैया कराई गई सूचना अलग-अलग माध्यमों पर आधारित है. हम यहां किसी भी जानकारी की सटीकता की गारंटी नहीं लेते. हमारा एकमात्र उद्देश्य आप तक सूचना पहुंचाना है. Indiatimes इसकी पुष्टि नहीं करता है.

(इंडिया टाइम्स हिन्दी की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं)

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.