दिल्ली चुनाव : 'आप' के आले मोहम्मद इकबाल ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत
Indias News Hindi February 09, 2025 05:42 AM

नई दिल्ली, 8 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (आप) के आले मोहम्मद इकबाल ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने मटिया महल सीट से निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दीप्ति इंदोरा को 42,724 मतों से हराया. इकबाल को 58,120 और इंदोरा को 15,396 वोट हासिल हुए. कांग्रेस के आसिम अहमद खान 10,295 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

दूसरी सबसे बड़ी जीत भी ‘आप’ के खाते में ही गई. सीलमपुर सीट पर ‘आप’ के चौधरी जुबेर अहमद ने भाजपा के अनिल कुमार शर्मा को 42,477 मतों से मात दी. जुबेर अहमद को 79,009 वोट और शर्मा को 36,532 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार अब्दुल रहमान को 16,551 वोट मिले.

रोहिणी से भाजपा उम्मीदवार विजेंदर गुप्ता ने ‘आप’ के प्रदीप मित्तल के खिलाफ 37,816 वोट से जीत हासिल की. भाजपा प्रत्याशी को 70,365 और मित्तल को 32,549 वोट मिले. कांग्रेस के सुमेश गुप्ता को महज 3,765 वोट मिले.

देवली सीट पर ‘आप’ के प्रेम चौहान ने लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के दीपक तंवर को 36,680 वोटों के अंतर से हराया. ‘आप’ उम्मीदवार को 86,889 वोट मिले. तंवर के खाते में 50,209 वोट आए. कांग्रेस के राजेश चौहान 12,211 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

बवाना सीट पर भाजपा के रविंद्र इंद्राज सिंह ने ‘आप’ के जय भगवान उपकार को 31,475 मतों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की. भाजपा उम्मीदवार को 1,19,515 वोट और उपकार को 88,040 वोट मिले. कांग्रेस के सुरेंद्र कुमार 18,713 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी 22 सीटों पर जीते हैं. कांग्रेस लगातार तीसरी बार खाता खोलने में विफल रही है.

एकेजे/एबीएम

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.