जिसे शर्ट उतारकर साफ करने को कहा गया था। इतना ही नहीं मृतक का शव तालाब के पास फेंककर आरोपी फरार हो गया। आइए जानते है पूरा मामला क्या है।
बाहरी-उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में मिनी बस (RTV) के भीतर 28 वर्षीय मनोज इटावा निवासी के साथ हैवानियत की हदें पार की गई। दरअसल, बस की सीट और फर्श पर खाना गिरने से नाराज ड्राइवर सुशांत शर्मा ने अपने दोस्त आशीष के साथ मिलकर पहले मनोज को डंडे और लोहे की रॉड से पीटा। फिर उसके पीछे के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी। जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद तालाब के नजदीक उसका शव फेंककर फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक, मनोज अपने भाई जितेंद्र के साथ गौतम कॉलोनी, नरेला में रहता था। मनोज शादियों में खाना बनाने का काम करता था। एक फरवरी की रात को यह सुल्तानपुर डबास एरिया में जन्मदिन पार्टी में खाना बनाकर लौट रहा था। इस दौरान मनोज का साथी रसोइया दिनेश भी उसके साथ था। कार्यक्रम के बाद जो खाना बचा था, मनोज उसे घर के लिए पैक करा कर ला रहा था।
मनोज और उसका साथी रसोइया दिनेश दोनों नरेला के लिए मिनी बस में सवार हुई। बस में बैठने के दौरान अचानक एक पॉलीथीन फट गई और उसमें रखी कढ़ी सीट और बस के फर्श पर गिर गई। बस चालक आशीष को जब पता चला तो वह आग बबूला हो गया। उसने बस रोकी और मनोज के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इस बीच दिनेश बवाना चौक पर उतार गया। बस चालक आशीष का कहना था कि वह खाने को साफ करे। मनोज ने जब कपड़ा न होने की बात की तो आरोपियों ने उससे शर्ट उतारकर खाना साफ करने के लिए कहा। इस बात को लेकर जमकर बहस हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई। फिर आरोपियों ने बस में मौजूद लोहे की रॉड मनोज के प्राइवेट पार्ट में डाल दी, जिससे उसकी मौत हो गई।