नई दिल्ली, 12 फ़रवरी . राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो के किराए में इजाफा की खबर पर अब मेट्रो प्रंबधन ने स्पष्टीकरण जारी किया है. दिल्ली मेट्रो ने किराए बढ़ने की खबरों को अफवाह बताया है.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल कई पोस्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद दिल्ली मेट्रो का किराया 50 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है और जो टिकट पहले 60 रुपये में मिलता था, वह अब 90 रुपये का हो गया है.
ऐसे में बुधवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सोशल मीडिया एक्स पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए लिखा, “ कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हमारे संज्ञान में आया है कि दिल्ली मेट्रो के किराए में संशोधन किया गया है. किराया बढ़ाने के लिए एक तय प्रक्रिया सुनिश्चित है, फेयर फिक्सेशन कमेटी के गठन के बिना किराया बढ़ाया नहीं जा सकता. सरकार की ओर से चुनी गई स्वतंत्र फेयर फिक्सेशन कमेटी के द्वारा ही किराए में संशोधन किया जाता है.
अंत में डीएमआरसी ने लिखा कि मौजूदा समय में किराए में बढ़ोतरी को लेकर ऐसा कोई प्रस्ताव सामने नहीं आया है.
—————
/ कुमार अश्वनी