इंटरनेट डेस्क। मंत्री को राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ की तरफ से भेजे गए कारण बताओ नोटिस का कृषि मंत्री ने 3 दिन के अंदर जवाब दे दिया है। किरोड़ी ने बुधवार को अपना जवाब ईमेल के जरिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को भेजा है। साथ ही उसकी एक कॉपी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो करीब 5 पन्नों के जवाब में किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए खुद को भाजपा का अनुशासित सिपाही बताया है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी पार्टी की छवि को नुकसान नहीं पहुंचाया। किरोड़ी ने बयान वाले वायरल वीडियो को लेकर भी सफाई दी है। साथ ही पत्र में मीणा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात का समय मांगा है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसमें उनसे फ़ोन टैपिंग वाले बयान पर स्पष्टीकरण मांगा गया था। 6 फरवरी को किरोड़ी लाल मीणा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी ही सरकार पर फोन टैप करने के आरोप लगाए थे।
pc- bhaskar