माघी पूर्णिमा को लेकर गंगा तटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब
Udaipur Kiran Hindi February 12, 2025 08:42 PM

भागलपुर, 12 फ़रवरी . माघी पूर्णिमा को लेकर बुधवार को जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बरारी सीढ़ी घाट, पुल घाट, मुसहरी घाट आदि स्थानों पर स्नान करने के लिए मध्यरात्रि के बाद से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. लोगों ने मां गंगा, भगवान सूर्य आदि देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की. सुबह 10 बजे तक गंगा घाट जाने वालों मार्गों पर भीड़ लगी रही. हालांकि, व्यवस्था बरकरार रखने के लिए पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गये थे. माघी पूर्णिमा पर कहीं भगवान सत्यनारायण की पूजा, तो कहीं माता त्रिपुर सुंदरी की पूजा विधि-विधान से की गयी.

सुलतानगंज स्थित पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर माघी पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान के लिए नेपाल, यूपी, झारखंड, बिहार के कई जिला सहित मिथिलांचल के श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. अहले सुबह से ही भक्तों की भीड़ गंगा तट पर पहुंचने लगी. लोगों की भीड़ लगने का सिलसिला दोपहर बाद तक जारी रहा. श्रद्धालुओं ने पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगा पूजा-अर्चना किया. उत्तरवाहिनी गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षित स्नान को लेकर नगर परिषद की ओर से बांस की बैरिकेडिंग करायी गयी थी. घाट पर साफ-सफाई को लेकर विशेष इंतजाम था.

कई जिले से पहुंचे श्रद्धालुओं ने मनोवांछित फल की प्राप्ति पर सैकड़ों मुंडन संस्कार कराया. गंगा में पाठी प्रवाहित किया. जगह-जगह पुलिस बल के अलावा महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी. पूर्णिमा पर दूर दराज से आये भक्तों ने बाबा अजगैबीनाथ की पूजा की. भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया.

—————

/ बिजय शंकर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.