श्री गंगानगर न्यूज डेस्क,उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा महाकुंभ मेले के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है। श्रीगंगानगर-बरौनी-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। गाड़ी संख्या 04723, श्रीगंगानगर-बरौनी महाकुंभ मेला स्पेशल 15 फरवरी को श्रीगंगानगर से रवाना होगी। वहीं दूसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 3:30 बजे आगमन करेगी। यह ट्रेन सुबह 3:40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 9 बजे बरौनी पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 04724, बरौनी- श्रीगंगानगर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। ट्रेन बरौनी से 17 फरवरी को रात 11 बजे रवाना होगी। वहीं तीसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 2.50 बजे आगमन करेगी। वहीं 3 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2:30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
ये रहेगा रूट
ट्रेन मार्ग में सादुलशहर, हनुमानगढ़, हनुमानगढ़ टाउन, तहसील भादरा, सिधमुख, सादुलपुर, चूरू, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी (कानपुर), फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र व हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।