Share bazaar: शेयर बाजार में लौटी रौनक, Sensex 76385 अंक पर पहुंचा, Nifty भी चढ़ा
Webdunia Hindi February 13, 2025 08:42 PM

Share bazaar News: घरेलू बाजारों सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक चढ़कर 76,385.16 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 69.8 अंक की बढ़त के साथ 23,115.05 अंक पर रहा।

इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। टेक महिंद्रा, टाइटन, इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक और टाटा मोटर्स के शेयर नुकसान में रहे।ALSO READ:

एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा जबकि जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।ALSO READ:

ब्रेंट क्रूड वायदा 74.44 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.44 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।ALSO READ:

एफआईआई (FII) बुधवार को बिकवाल रहे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,969.30 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)

Edited by: Ravindra Gupta

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.