वैसलीन पेट्रोलियम जेली को इस्तेमाल करने के 11 शानदार तरीके, पढ़कर बोलेंगे 'पहले क्यों नहीं बताया' ...
Newshimachali Hindi February 13, 2025 09:42 PM

पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल सर्दियों में काफी किया जाता है। लेकिन काफी सारे लोग इसे स्किन केयर रूटीन से बाहर कर चुके हैं। दरअसल, पेट्रोलियम जेली काफी हैवी और चिपचिपी होती है। जिसकी वजह से स्किन पर पिंपल होने, डस्ट चिपकने, एलर्जी और खुजली होने का डर रहता है।

लेकिन पेट्रोलियम जेली को स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो ये स्किन पर सॉफ्ट, स्मूद इफेक्ट देने के साथ ही रैशेज से भी बचाने का काम करती है। दरअसल, ये किसी बैरियर की तरह काम करता है जो बाहरी चीजों के असर को रोकता है। तो चलिए जानें वैसलीन पेट्रोलियम जेली को इस्तेमाल करने के 10 शानदार तरीके, जो आपके स्किन केयर रूटीन से लेकर ब्यूटी को बढ़ाने में करेंगे मदद।

1) वैसलीन से घुटनों, कोहनी को बनाएं सॉफ्ट

सर्दियों में कोहनी, हाथ की उंगलियों के नकल्स काफी रूखे और बेजान, काले दिखने लगते हैं। इन रूखे, बेजान स्किन पर स्किन केयर DIY यूज कर रही हैं तो साथ में वैसलीन की एक परत लगा दें। इससे आपका स्किन केयर ज्यादा देर तक कोहनी और अफेक्टेड एरिया को मॉइश्चर रखेगा और रूखापन दूर करेगा।

2) अंडर आई के लिए बेस्ट है वैसलीन

आंखों के आसपास की स्किन पर ऑयल ग्लैंड्स नहीं होते। ऐसे में यहां फाइन लाइंस और रिंकल जल्दी दिखने लगते हैं। रात को सोने से पहले सारे स्किन केयर रूटीन फॉलो करने के बाद आंखों के आसपास की स्किन पर वैसलीन की एक परत लगा लें और सुबह साफ कर दें। ये आंखों के पास की स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखेगी और रिंकल को हटाने में मदद मिलेगी।

3) जूतों के लिए बेस्ट है वैसलीन

अगर घर में शू पॉलिश खत्म हो गया है तो वैसलीन को जूतों पर रगड़कर चमका दें।

4) जूते या सैंडल से छाले हो जाएं तो लगाएं वैसलीन

अक्सर नई सैंडल या शूज पैरों पर घिसते हैं जिससे छाले हो जाते हैं या स्किन छिल जाते हैं। इसलिए पैरों में वैसलीन लगाकर शूज या सैंडल पहनें। ये स्किन को रगड़ खाने से बचाएंगे।

5) ज्वैलरी से होने वाले रैशेज से बचाएगी वैसलीन

अगर आर्टीफिशियल ज्वैलरी पहनने पर स्किन पर रैशेज हो जाते हैं तो नेकपीस या ईयररिंग्स पहनने से पहले वैसलीन लगा लें। ये स्किन पर बैरियर की तरह काम करेगी और स्किन रैशेज से बचाएगी।

6) जांघों के रैशेज से बचाएगा

काफी सारे लोगों को आर्मपिट और जांघों में रैशेज हो जाते हैं। इन जगहों पर वैसलीन लगाने से ये स्किन टू स्किन को घिसने से रोकता है और रैशेज नहीं होते।

7) नेलपॉलिश लगेगी परफेक्ट

नेलपॉलिश लगाते वक्त अक्सर क्यूटिकल्स या नाखून के किनारों पर लग जाती है। नेलपेंट लगाने से पहले किनारों पर वैसलीन लगा लें तो ये नाखून के अलावा कहीं नहीं लगेगी और आसानी से साफ हो जाएगी।

8) हेयर कलर से बचाएगी

घर में हेयर कलर लगाते वक्त अक्सर ये हाथों में, फोरहेड पर या कानों के आसपास लग जाता है। कलर को स्किन पर लगने से बचाना है तो वैसलीन को फोरहेड और कानों के आसपास वाले हिस्से पर लगाएं। साथ ही हाथों पर भी लगा लें। इससे हेयर कलर केवल बालों में लगेगा और बाकी जगह से छूटना आसान हो जाएगा।

9) कपड़ों से हटाए मेकअप के दाग

बेडशीट, कंबल या तकिया पर मेकअप का दाग लग गया है तो वैसलीन से साफ करें और फिर धोएं। इससे सारा मेकअप साफ हो जाएगा।

10) उड़ते बालों को कंट्रोल करेगा

सिर पर बेबी हेयर ग्रोथ अक्सर उड़ती रहती है। इन बालों को चिपकाने के लिए वैसलीन लगाएं। इससे सारे बाल चिपक जाएंगे और स्लीक लुक मिलेगा।

11) परफ्यूम लगाने से पहले लगाएं वैसलीन

बॉडी के खास हिस्सों पर परफ्यूम लगाने से पहले वैसलीन लगा लें। फिर परफ्यूम स्प्रे करें। ऐसा करने से परफ्यूम लांग लास्टिंग रहेगा और आप देर तक महकते रहेंगे।


© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.