मुरैना: करह आश्रम पर सिय पिय मिलन मेला प्रारंभ
Udaipur Kiran Hindi February 14, 2025 04:42 AM

मुरैना, 13 फरवरी . अंचल के प्रसिद्ध मंदिर करह आश्रम पर गुरुवार से सिय पिय मिलन मेले का प्रारंभ हो गया. आश्रम पर यह 67वां आयोजन है. आज मेले के प्रथम दिन आश्रम पर हजारों की संख्या में भक्त उमड़े. भक्तों ने मंदिर में परिक्रमा लगाकर पूजा अर्चना की. इस अवसर पर वहां भण्डारे में भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की. खासबात यह है कि एक बार की पंगत में ही हजारों लोग बैठे. वहां परोस व्यवस्था में लगे ग्रामीणों ने आत्मीयता से लोगों को भोजन कराया.

उल्लेखनीय है कि हर साल करह आश्रम पर सिय पिय मिलन समारोह का आयोजन होता है. इस आयोजन में मुरैना जिला ही नहीं अपितु ग्वालियर, शिवपुरी, भिण्ड, दतिया, धौलपुर, भरतपुर सहित अन्य प्रांतों से भी भक्त आते हैं. लोगों की इस आश्रम के प्रति काफी श्रृृद्धा है.

/ शरद शर्मा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.