मन्दसौर : नपा परिषद की बैठक में 19 प्रकरणों को मिली बहुमत से स्वीकृति
Udaipur Kiran Hindi February 14, 2025 04:42 AM

मन्दसौर, 13 फ़रवरी . नगरपालिका परिषद की बैठक गुरूवार को नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इस बैठक में मंदसौर नगर विकास के 19 प्रकरणों पर व्यापक चर्चा की गई. बैठक में चर्चा के उपरांत सभी 19 प्रकरणों को बहुमत से मंजूरी प्रदान की गई. बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुधीर कुमार सिंह एवं नपा के सभापतिगण, पार्षदगण एवं नपा की विभिन्न शाखाओं के प्रमुख अधिकारीगण कर्मचारीगण भी उपस्थित थे.

नपा परिषद की बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व आजाद हिन्द फौज के नायक सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई. बैठक में माता अहिल्याबाई की 300वीं पुण्यतिथि वर्ष के उपलक्ष्य मंर उनकी प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई. पूर्व नपाध्यक्ष स्व. श्री प्रहलाद बंधवार की प्रतिमा लगाये जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई. नपा के सभापतिगणों, पार्षदगणों ने इन तीनों प्रस्तावों को सवार्नुमति से पारित किया और नगर में योग्य स्थानों पर प्रतिमा लगाये जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई. साथ ही प्रतिमा लगाये जाने के प्रस्तावों को परिषद की बैठक में लाये जाने पर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के प्रति आभार भी व्यक्त किया. परिषद की बैठक में जनता कॉलोनी मुख्य मार्ग का नामकरण प्रजापत समाज की आराध्यदेवी यादे मॉ के नाम पर करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई. परिषद की बैठक में मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहनजी यादव के द्वारा मंदसौर नगर सहित प्रदेश के 17 नगरों में शराब बंदी करने के प्रस्ताव एवं उनकी घोषणा का स्वागत किया गया और मंदसौर नगर में शराब बंदी के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए परिषद के अधिकांश पार्षदों ने उक्त घोषणा का स्वागत किया और इसके लिये माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं प्रदेश के अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया.

नपा परिषद की बैठक में दिनांक 11, 12 व 13 मार्च को नपा परिषद के द्वारा आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय एकता नाहर सैय्यद मैला व दिनांक 21 मार्च को शीतला सप्तमी पर्व पर आयोजित होने वाले श्री खिड़की माता मेला के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई. बैठक में जिला चिकित्सालय के सामने मेन रोड़ पर गांधी धर्मशाला के स्थान पर नवीन दुकानों के निर्माण को भी मंजूरी प्रदान की गई. उक्त स्थान मंदसौर नगर के बीचोबीच व्यावसायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के साथ ही नपा की आर्थिक स्थिति के लिये महत्वपूर्ण है. नपा परिषद की बैठक में नपा सभापतिगणों, पार्षदगणों ने भी अपने विचार रखे.

नपा परिषद की बैठक के पश्चात नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि आज नपा की बैठक में जो 19 प्रकरण स्वीकृत हुए है उनसे मंदसौर नगर के विकास को नई गति मिलेगी.

13 फरवरी गुरूवार को नगर पालिका परिषद मंदसौर की बैठक नपा कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित कि गई जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव पास किये गये. इस दौरान नगर पालिका में वार्ड क्र 6 की पार्षद और लोकनिर्माण विभाग की सभापति निर्मला नरेश चंदवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मप्र सरकार ने पवित्र नगरी मंदसौर में जो शराबबंदी की घोषणा की है यह स्वागत योग्य है, इससे मंदसौर को एक अलग पहचान मिलेगी और नशामुक्ति के ओर बड़ा कदम साबित होगा. इसके साथ ही श्रीमती चंदवानी ने परिषद में अपनी बात रखते हुए मांग की कि पवित्र नगरी में मंदसौर में मांसाहार के विक्रय पर भी पूर्णत: प्रतिबंध लगे. श्रीमती चंदवानी के इस प्रस्ताव का नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर सहित सभी पार्षदों ने समर्थन किया और तय किया की नगर पालिका मंदसौर में मांसाहार के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव बनाकर मप्र शासन को भेजेगी.

—————

/ अशोक झलोया

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.