मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए बेहद कारगर है ये पेड़, जानें इसके हैरान कर देने वाले फायदे!!
Newshimachali Hindi February 21, 2025 04:42 AM

Banyan Tree Benefits : बरगद के पेड़ को औषधि का खजाना कहा जाता है. इसके तने से लेकर, छाल, पत्ती तक औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. एक्सपर्ट का कहना हैं कि मोच सूजन होने पर इसके पत्तों पर सरसों का तेल लगाकर गर्म करके बांधने से लाभ होता है.

अगर बरगद के फल को पीसकर मिश्री में मिलाकर दूध के साथ सेवन करने से मर्दाना ताकत बढ़ती है. इसके छाल का काढ़ा पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी बढ़ जाती है. यह कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करता है. इसका दूध वात, पित्त कफ को नष्ट करता है. इसके अलावा बरगद का पेड़ भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन प्रदान करता है. बरगद के पेड़ से 24 घंटे में 20 घंटे ऑक्सीजन मिलती है...

बरगद के पेड़ के अनगिनत फायदे-

1. बरगद के पत्तों को गर्म करके सेंककर उसमें तेल लगाकर बांधने से जोड़ों के दर्द में काफी राहत मिलता है.

2. बरगद के पत्तियों को पीसकर लेप से मालिश करने पर दाद-खुजली आदि जैसी समस्याएं दूर होती है.

3. बरगद के पत्ते को पीसकर उसका सेवन करने से त्वचा रोग पाचन तंत्र ठीक होता है साथ ही अस्थमा की परेशानी वाले लोगों को भी आराम मिलता है.

4. बरगद के पत्ते को सरसों का तेल लगाकर, गर्म करके बांधने से जोड़ों के दर्द में बेहद फायदेमंद होता है.

5. बरगद की तना में सबसे अधिक मात्र में एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. जो चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए कारगर होते हैं.

6. अगर आपके पूरे शरीर में दर्द हो तो बरगद के छाल को उबालकर पीने से लाभदायक होता है.

ऐसे लगाएं बरगद का पौधा

घर कुछ दूरी पर बरगद का पेड़ लगाना चाहिए. बरगद का पौधे लगाने के लिए जुलाई-अगस्त सबसे अनुकूल समय है. इसके लिए लगभग दो फीट गहरा गड्ढा खोदना चाहिए, इसके बाद पौधे के चारों ओर मिट्टी को अच्छी तरह से दबा देना चाहिए. फिर इसमें दो बाल्टी पानी डाल दें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं जानकारियों पर आधारित है. News Himachali इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.